दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

दिल्ली: देश में ग्रीष्म ऋतु का मौसम है उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी राज्य सूरज की तपन और गर्म हवाओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर भारत पर सूर्य देव कुछ जयादा ही कहर बरस रहा है. राजधानी दिल्ली में 1951 के बाद अप्रेल में आज का दिन सबसे गर्म साबित हुआ. […]

Advertisement
दिल्ली में 72 साल बाद गर्मी ने ऐसा किया बेहाल, अभी और बढ़ेगा तापमान

Amisha Singh

  • April 29, 2022 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली: देश में ग्रीष्म ऋतु का मौसम है उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी राज्य सूरज की तपन और गर्म हवाओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उत्तर भारत पर सूर्य देव कुछ जयादा ही कहर बरस रहा है. राजधानी दिल्ली में 1951 के बाद अप्रेल में आज का दिन सबसे गर्म साबित हुआ.

72 साल बाद इतनी तपी दिल्ली

राजधानी दिल्ली भीषण गर्मी का कहर झेल रही है. ऐसे में लोग घर से निकलने से भी बच रहे हैं. आंकड़ों की मानेें तो साल 1951 के बाद अप्रेल 2022 में पहली बार ऐसा हुआ है की दिल्ली का तापमान इतना बढ़ा हो. दिल्ली का आज का तापमान 40.20 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली की भीषण गर्मी ने अप्रैल महीने में नया रिकॉर्ड बना दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में अब 72 साल में दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि अप्रैल माह इतना गर्म साबित हुआ. वहीं, भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली को अभी कुछ दिनों तक इस तरह का प्रकोप अभी और झेलना होगा.

5 दिनों तक रहेगी हीट वेब

आग के गोले में तब्दील होती राजधानी दिल्ली को अभी राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग ने भी हीट वेव की चेतावनी दी है इसके साथ ही चेताया भी है कि अगले पांच दिनों तक दिल्ली को गर्म हवाओं और बढे हुए तापमान से राहत नहीं मिलने वाली है. न केवल दिल्ली बल्कि दिल्ली के पड़ोसी राज्य भी इसकी चपेट में आएँगे.

IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अब भारत मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है. बता दें कि बढ़ते गर्मी सर्दी या बरसात के प्रकोप को देखते हुए IMD इस तरह के अलर्ट जारी करता है. आमतौर पर IMD के चार तरह के अलर्ट होते हैं. इनमें हरा, पीला, नारंगी और लाल अलर्ट शामिल हैं

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement