नई दिल्ली, Corona देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 31 मार्च के बाद कोरोना के सभी पाबंदियों को खत्म करने का ऐलान किया है. हालांकि इस दौरान मास्क और 2 गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा.
आज यानि बुधवार को देशभर में कोरोना के 1,778 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 62 लोगों की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आये मामलों के बाद कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 23,087 हो गई हैं, जबकि आज 62 लोगों की मौत के बाद मौतों का कुल आकड़ा 5,16,605 हो गया है. वहीँ बात अगर टेस्टिंग की करे तो देश में पिछले 24 घंटो में 6,77,218 नमूनों की जांच की गई हैं, जिसके बाद अब तक कुल 78.42 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.
इस बीच चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने रविवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और आने वाले महीनों में मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, ”बीते दो साल से जो हो रहा है, जब हम उसे देखते हैं तो पता चलता है कि जब दुनिया के एक हिस्से में मामले बढ़ते हैं, तो अक्सर दुनिया के दूसरे हिस्से में भी मामलों में वृद्धि होती है. हमें उसके लिए तैयार रहना चाहिए. आप जानते हैं कि कोविड महामारी खत्म नहीं हुई है.’
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, भारत की कहानियों…
HAR W vs BEN W: भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास बना, एक ही मैच में…