Advertisement

17वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम तो घटे लेकिन बस 1 पैसा

देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर बुधवार को ब्रेक तो लगा लेकिन सिर्फ एक पैसा. देश में लोगों का गुस्सा और बढ़ गया है. पिछले 16 दिनों से फ्यूल की बढ़ते दाम से परेशान आम जनता को एक बार फिर न के बराबर राहत मिली. इन कीमतों के लागू होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 78.42 और डीजल 69.30 रुपये प्रति लीटर हो गया.

Advertisement
Prices and diesel prices reduced
  • May 30, 2018 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. लगातार 16 दिन के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई लेकिन इस गिरावट के बाद लोगों में गुस्सा और पैदा हो गया. दरअसल 17वें दिन पेट्रोल-डीजल पर केवल 1-1 पैसा घटाया गया है. हालांकि बुधवार सवेरे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से पेट्रोल पर 60 पैसे और डीजल पर 56 पैसे की कटौती बताई गई थी, लेकिन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने खंडन करते हुए कहा कि 17वें दिन फ्यूल में केवल एक पैसे की गिरावट आई है. 

बुधवार को आई पेट्रोल-डीजल की एक पैसे की गिरवाट के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.42 रुपये तो वहीं डीज़ल  69.30 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें पेट्रोल-डीजल के बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा सरकार की खूब किरकिरी हुई है.

बुधवार को कोलकता में पेट्रोल  81.05 तो डीजल 71.85 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 81.42  प्रति लीटर हुआ और डीजल  73.17  रुपये प्रति लीटर हो गया. पेट्रोल डीजल के दाम की बढ़ोत्तरी पर जानकारों का कहना है कि पिछले दिनों अंतराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में वृद्धि हुई थी लेकिन देश में कर्नाटक चुनाव को लेकर पूरे 19 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए. दाम नहीं बढ़ाने को विवश कंपनियों का घाटा इन 16 दिनों में लगभग पूरा हो चुका होगा. वहीं तीन दिन पहले अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी तेल की कीमतों में गिरावट आई थी.

इस विषय पर पिछले हफ्ते केंद्रीय मंत्री धर्मेंद प्रधान ने जनता को इससे निपटने का आश्वसान दिलाया था. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने की वजह से देश में ईंधन का रेट बढ़ा है. बता दें मंगलवार को लगातार 16वें दिन ईंधन की कीमतों में तेजी रही थी. दिल्ली की बात करें तो मंगलवार को यहां पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बिक रहा था वहीं, डीजल की कीमत 69.31 रुपये प्रति लीटर थी. 16 दिन के बाद ईधन कीमतों में गिरावट आई है जिसके बाद आम जनता के लिए ये राहत भरी खबर है.

बुधवार को पेट्रोल  के दाम 
दिल्‍ली – 78.42
कोलकता – 81.05
मुंबई – 86.23
चेन्‍नई – 81.42 

बुधवार को डीजल के दाम
दिल्‍ली – 69.30
कोलकता – 71.85
मुंबई – 73.78
चेन्‍नई – 73.17 

PM नरेंद्र मोदी 5 दिनों के सिंगापुर, मलेशिया और इंडोनेशिया दौरे पर रवाना

लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम पर नहीं लगी ब्रेक, दिल्‍ली में CNG भी हुई महंगी

Tags

Advertisement