• होम
  • देश-प्रदेश
  • 13 महीने बाद खाली हुआ शंभू और खनौरी बॉर्डर, पंजाब पुलिस ने बुलडोजर से उखाड़ डाला टेंट, 700 किसान हिरासत में

13 महीने बाद खाली हुआ शंभू और खनौरी बॉर्डर, पंजाब पुलिस ने बुलडोजर से उखाड़ डाला टेंट, 700 किसान हिरासत में

पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद पड़े हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करा दिया है. पुलिस ने आंदोलन कर रहे किसानों को वहां से हटा दिया है और 700 किसानों को हिरासत में ले लिया है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के पिमस अस्पताल भेज दिया गया है.

  • March 20, 2025 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

चंडीगढ़/नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद पड़े हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली करा दिया है। पुलिस ने आंदोलन कर रहे किसानों को वहां से हटा दिया है। इस दौरान 700 किसानों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बुलडोजर कार्रवाई करते हुए किसानों के बनाए शेड तोड़ दिए।

हरियाणा पुलिस पहुंचेगी बॉर्डर

पंजाब पुलिस के बाद आज हरियाणा पुलिस भी दोनों बॉर्डर पर जाएगी और सीमेंट से की गई बैरिकेडिंग को हटाया जाएगा। इसके बाद शंभू बॉर्डर से जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इससे पहले किसानों ने केंद्र सरकार के साथ चंडीगढ़ में बातचीत की जो बेनतीजा रही।

हिरासत में कई बड़े नेता

इस मीटिंग में शामिल किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवन पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा के जगजीत डल्लेवाल समेत कई नेताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर के पिमस अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

दिल्ली जाने से रोका गया

आपको बता दें कि किसान 13 फरवरी 2024 से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे। 13 फरवरी को जब उन्होंने दिल्ली कूच किया था तो उस वक्त हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें वहीं पर रोक दिया था। किसान MSP गारंटी के लिए कानून की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी वो 4 बार दिल्ली जाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन उन्हें शंभू बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया गया.

व्यापार प्रभावित हो रहा था

किसानों का धरना अचानक खत्म कराने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य की जीवनरेखा माने जाने वाले दो हाईवे लंबे समय से बंद हैं. इसकी वजह से इंडस्ट्री और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा था. आम आदमी पार्टी युवाओं के लिए रोजगार देने में जुटी है. जब कारोबार और इंडस्ट्री सही तरीके से नहीं चलेंगे तो हैं तो युवाओं को रोजगार कहां से मिलेगा.

पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों के खिलाफ एक्शन को लेकर मान सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसानों को साजिश के तहत हटाया गया. भाजाप नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि भगवंत मान सरकार ने केंद्र और किसानों के बीच बातचीत को विफल करने करने के लिए ऐसा किया. आखिर किसानों को हटाने के लिए उस दिन को क्यों चुना गया जिस दिन केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल से किसानों की बात हो रही थी.

यह भी पढ़ें-

जगजीत सिंह डल्लेवाल हिरासत में, शंभू-खनौरी बॉर्डर खाली करने की तैयारी तेज, देखें Video