नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट होने वाला है। पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूलनामे के बाद इसका ये टेस्ट होने जा रहा है। आरोपी को पुलिस तिहाड़ जेल से लेकर निकल चुकी है। इसको ले जाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। क्योंकि पिछले दिनों आफताब के ऊपर जानलेवा हमले किए गए थे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें कि सोमवार को रोहिणी के एफएसएल से पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस आफताब को लेकर जा रही थी। उस समय उसपर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस जानलेवा हमले के बाद आफताब को ले जाने में सुरक्षा बरती जा रही है।