नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब से नार्को टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। उससे 7 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है। 7 सदस्यीय टीम कर रही है पूछताछ बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूलनामे के बाद आफताब का आज नार्को टेस्ट हो रहा है। इससे पूछताछ रोहिणी में स्थित डॉ भीमराव […]
नई दिल्ली। श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब से नार्को टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। उससे 7 सदस्यीय टीम पूछताछ कर रही है।
बता दें कि पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूलनामे के बाद आफताब का आज नार्को टेस्ट हो रहा है। इससे पूछताछ रोहिणी में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल में हो रही है। जिसके लिए 7 सदस्यों की टीम सवाल-जवाब कर रही है। आरोपी को तिहाड़ जेल से अस्पताल तक ले जाने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे क्योंकि पिछले दिनों आफताब के ऊपर जानलेवा हमले किए गए थे।
बता दें कि सोमवार को रोहिणी के एफएसएल से पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस आफताब को लेकर जा रही थी। उस समय उसपर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। जिसके बाद दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इस जानलेवा हमले के बाद आफताब को कहीं भी ले जाने में सुरक्षा बरती जा रही है।