नई दिल्ली : आज यानी शनिवार(26 नवंबर) के दिन श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड ख़त्म हुई. इस दौरान पुलिस ने उसे साकेत कोर्ट के सामने पेश किया. जहां कोर्ट ने एक बार फिर आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अंबेडकर अस्पताल से आफताब की पेशी […]
नई दिल्ली : आज यानी शनिवार(26 नवंबर) के दिन श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब की पुलिस रिमांड ख़त्म हुई. इस दौरान पुलिस ने उसे साकेत कोर्ट के सामने पेश किया. जहां कोर्ट ने एक बार फिर आफताब को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अंबेडकर अस्पताल से आफताब की पेशी की गई जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. अब अगले 14 दिनों के लिए आफताब को जेल में रखा जाएगा जहां श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पूछताछ जारी रहेगी.
A Delhi court sends Shraddha murder case accused Aftab Poonawalla to judicial custody.
(file photo) pic.twitter.com/qwn38YCaYP
— ANI (@ANI) November 26, 2022
श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पुलिस बेहद सक्रीय है. जहां हर रोज़ इस केस की नई परत खुल रही है. अब दिल्ली पुलिस के हाथों श्रद्धा के आरोपी आफताब के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगा है. जहां दिल्ली पुलिस ने अब उस लड़की की पहचान कर ली है जिसे आफताब श्रद्धा के मर्डर के बाद अपने महरौली वाले फ्लैट पर लाया था. ख़बरों की मानें तो दिल्ली पुलिस ने लड़की की पहचान कर पूछताछ कर ली है.
श्रद्धा के मर्डर के बाद आफताब डेटिंग एप बम्बल के जरिए एक लड़की से मिला था. मोबाइल एप के जरिए संपर्क में आई लड़की को आफताब ने मिलने के लिए अपने महरौली फ़्लैट पर भी बुलाया था. लड़की जिस समय फ़्लैट पर आई थी उस समय आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़े कर फ्रिज में रख चुका था. पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है जो पेशे से साइकॉलोजिस्ट बताई जा रही है. दूसरी ओर सोमवार को रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट करवाया जा सकता है.
आज यानी शनिवार (26 नवंबर) को आफताब की पुलिस हिरासत ख़त्म हो रही है. ऐसे में पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी और अदालत में आफताब की कस्टडी बढ़ाने की मांग की जाएगी. बता दें, नार्को टेस्ट के लिए आफताब का मेडिकल टेस्ट भी हुआ था जिसमें वह फिट पाया गया है. ऐसे में जल्द ही उसका नार्को टेस्ट भी करवाया जाएगा.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव