नई दिल्ली। लंबे समय से चले आ रहे श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने का काम लगातार कर रहा है, नार्को टेस्ट के बाद भी पुलिस ने आफताब पर भ्रमित करने का आरोप लगाया है। हम आपको बता दें कि, आफताब पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर चुका […]
नई दिल्ली। लंबे समय से चले आ रहे श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर आरोपी आफताब पुलिस को गुमराह करने का काम लगातार कर रहा है, नार्को टेस्ट के बाद भी पुलिस ने आफताब पर भ्रमित करने का आरोप लगाया है। हम आपको बता दें कि, आफताब पुलिस के सामने हत्या की बात कबूल कर चुका है, लेकिन पुलिस को अबतक श्रद्धा के शरीर के टुकड़े कोर्ट के समक्ष पेश करने के लिये प्राप्त नही हुए हैं।
अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में आया आफताब पूनावाला लगातार पुलिस को भ्रमित करता रहा है, नार्को टेस्ट के दौरान वह डॉक्टर एवं मनोवैज्ञानिकों को भी लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस एवं डॉक्टरों का कहना है कि, शायद आफताब ने नार्को टेस्ट की तैयारी पहले से ही कर ली थी। क्योंकि उसने बेहोशी में भी सवालों के वही जवाब दिए जो उसने पहले दिए थे। हम आपको बता दे कि, पुलिस, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के दौरान सवालों के दिए हुए जवाबों को मिला कर देखा जाता है कि, आरोपी कहां झूठ बोल रहा है। लेकिन आरोपी आफताब ने तीनों ही टेस्ट में एक जैसे ही जवाब दिए हैं।
शुक्रवार को पूनावाला से दो घंटे तक नार्को टेस्ट के दौरान पूछताछ हुई, श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है। अब तक पुलिस को 13 से अधिक हड्डियां मिल चुकी हैं। जांच अधिकारियों का कहना है कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं कि, आफताब अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या की है, इस दौरान डिजिटल फुटप्रिंट एवं सबूतों का भी इंतजार किया जा रहा है।