नई दिल्ली: अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारत का राष्ट्रगान गाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी उत्साहित हो गए। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। मैरी मिलबेन ने ‘जन गण मन’ गाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया और उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। मैरी का यह दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल मैरी मिलबेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की है। सिंगर ने कहा कि मैं यहां आकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। पीएम मोदी एक अद्भुत और दयालु व्यक्ति हैं। इस हफ्ते उनकी राजकीय यात्रा का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात थी। मुझे भीड़ को राष्ट्रगान गाते हुए सुनना काफी अच्छा लगा। मैरी ने आगे कहा कि आप उन सभी की आवाजों में जुनून सुन सकते हैं। हाल ही में मैरी मिलबेन ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के साथ योग किया था।
#WATCH | Award-winning international singer Mary Millben performs the National Anthem of India at the Ronald Reagan Building in Washington, DC pic.twitter.com/kBYkrnsu0N
— ANI (@ANI) June 23, 2023
पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हो चुके हैं. आपको बता दें कि अफ्रीकी-अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन भारत में पहली बार तब लाइमलाइट में आईं, जब उन्होंने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वर्चुअली भारत का राष्ट्रगान गाया था। वहीं इसके बाद फिर सिंगर ने साल 2020 में दिवाली पर ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाते हुए अपना एक सिंगल वीडियो रिलीज किया था।
Opposition Meeting: भाजपा और बीजेपी हिंदुस्तान की नींव पर हमला…- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी