नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके की खबर सामने आई है. यहां एक ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर हमला हुआ है. ख़बरों के मुताबिक हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है. इस बम हमले में 20 बच्चो के मारे जाने की खबर है. यह हमला काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में […]
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके की खबर सामने आई है. यहां एक ट्रेनिंग सेंटर और स्कूल पर हमला हुआ है. ख़बरों के मुताबिक हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है. इस बम हमले में 20 बच्चो के मारे जाने की खबर है. यह हमला काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में हुआ. ख़बरों के मुताबिक काबुल के अब्दुर रहीम शाहिद हाई
स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया. इनमें से 2 लोगों ने बम विस्फोट किए हैं. जिस वक्त स्कूल पर बम फेंके गए उस समय कई छात्र क्लास के अंदर थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काबुल के पश्चिम में मुमताज ट्रेनिंग सेंटर के पास विस्फोट हुआ, जिसमे 5 लोग घायल हो गए. वहीँ आंतरिक मंत्रालय ने अब्दुर रहीम शाहिद हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और विवरण बाद में साझा किया जाएगा.
स्थानियों मीडिया के मुताबिक इस बम हमले में 20 बच्चे मारे गए हैं. काबू पुलिस प्रसासना का कहना है कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुए और हमारे शिया भाइयों को निशाना बनाया गया.
अपडेट जारी