नई दिल्ली: तुर्की के बाद अब अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस महीने में यहां दूसरी बार भूकंप आया है। शनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक अफगानिस्तान के काबुल में मंगलवार देर रात 1:40 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप आया।
इससे पहले यानी 2 मार्च को अफगानिस्तान के फैजाबाद क्षेत्र में 2:35 बजे आईएसटी में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप 37.73 के अक्षांश और 73.47 के देशांतर पर 245 किलोमीटर की गहराई में आय है।
बता दें कि, इससे पहले सीरिया और तुर्किये में भूंकप का प्रचंड अवतार देखा गया था। दरअसल, कुछ हफ्ते पहले तुर्किये में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें हजारों की संख्या में इमारतें ध्वस्त हो गईं थी। भूकंप की वजह से दोनों देशों में 50,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक, तुर्किये में सोमवार को एक बार फिर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप की वजह से कुछ बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है, जिसने तुर्किये की हालत और भी पस्त कर दिया है। सोमवार को आए इस भूकंप में एक व्यक्ति की भी मौत हुई है, साथ ही कई लोग घायल भी हुए हैं।
गौरतलब है कि, तुर्किये में ज्यादा भूकंप आने का कारण टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। तुर्किये करीबन 8 करोड़ की आबादी वाला देश हैं। चार टेक्टोनिक प्लेटों पर बसे इस देश में एक प्लेट के हिलने से भी पूरा क्षेत्र भूकंप झटके महसूस करता है। आपको बता दें कि, तुर्किये का सबसे बड़ा क्षेत्र एनाटोलियन प्लेट पर बसा है, जो यूरेशिया और अफ्रीका और अरेबिया के बीच मौजूद है इसलिए अफ्रीकी और अरब टेकटोनिक प्लेटें जैसे ही मूवमेंट करती हैं, पूरा तुर्किये भूकंप से कांप उठता है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…