Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से 168 यात्रियों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना के विमान, सुबह भी 87 लोग लाए गए

Afghanistan Crisis:अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है। दोहा के रास्ते 168 भारतीय नागरिकों को लेकर एक एयरफोर्स का एक विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा।

Advertisement
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से 168 यात्रियों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना के विमान, सुबह भी 87 लोग लाए गए

Aanchal Pandey

  • August 22, 2021 11:25 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है। दोहा के रास्ते 168 भारतीय नागरिकों को लेकर एक एयरफोर्स का एक विमान आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचा।

सुबह पहुंचे थे 87 लोग

बता दें कि भारतीय वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान ने 87 भारतीयों और दो नेपाली नागरिकों को लेकर आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। विमान में सवार होने के बाद ये सभी भारतीय ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।

इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा था, ”अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापसी के लिए सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है। एक विमान ताजिकिस्तान से 87 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंच रहा है। इनमें दो नेपाली नागिरकों भी शामिल हैं।”

Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन का त्योहार आज, राखी बांधने का ये है सबसे शुभ मुहूर्त

Taliban Support: तालिबान के स्पोर्ट करने पर ऐक्शन, सोशल मीडिया पर तालिबान का पक्ष लेने वाले 14 लोग हिरासत में

Tags

Advertisement