Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AFCAT Recruitment 2019: भारतीय एयर फोर्स में निकली 338 पदों पर वैकेंसी, careerindianairforce.cdac.in पर कैसे करें आवेदन

AFCAT Recruitment 2019: भारतीय एयर फोर्स में निकली 338 पदों पर वैकेंसी, careerindianairforce.cdac.in पर कैसे करें आवेदन

AFCAT Recruitment 2019: भारतीय एयर फोर्स में 338 पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.careerindianairforce.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार एनसीसी विशेष प्रवेश योजना (उड़ान शाखा के लिए) और मौसम विज्ञान प्रवेश के लिए पीसी / एसएससी के अनुदान के लिए एएफसीएटी 2019 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जून 2019 है.

Advertisement
AFCAT Recruitment 2019
  • May 28, 2019 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ऐसे सभी उम्मीदवार जो वायु सेना कॉमन एडमिशन ऑनलाइन टेस्ट- एएफसीएटी 2019 के तहत वायु सेना में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए भारतीय वायु सेना में शामिल होने के सपने को पूरा करने का समय है. उम्मीदवारों को वायु सेना के कॉमन एडमिशन ऑनलाइन टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा और वे आईएफसी एएफसीएटी की आधिकारिक साइट www.afcat.cdac.in या www.careerindianairforce.cdac.in पर एएफसीएटी के लिए आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 है.

जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन शुरू: 01 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 30 जून 2019

AFCAT Recruitment 2019 वैकेंसी विवरण:

पद विवरण:
फ्लाइंग- 208/ 20एफ/ एसएससी/ एम और डब्ल्यू कोर्स: 60 पद
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी)- 207/ 20टी/ पीसी/ एम207/ 20टी/ एसएससी/ एम और डब्ल्यू: पीसी- 28 पद, एसएससी- 42 पद
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी)- 207/ 20जी/ पीसी/ एम-एडमिन: पीसी- 16 पद, एसएससी- 24 पद
-207/ 20जी/ एसएससी/ एम एंड डब्ल्यू- शिक्षा: पीसी- 06 पद, एसएससी- 10 पद
मौसम विज्ञान: 207/ 20जी/ पीसी/ एम और 207/ 20जी/ एसएससी/ एम एंड डब्ल्यू: मेट: पीसी- 10 पद, एसएससी- 14 पद

शैक्षिक योग्यता:
एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन सी प्रमाण पत्र. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में न्यूनतम तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम के साथ स्नातक, जिन्होंने न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष प्राप्त किया है और 10+2 स्तर पर बीई/ बीटेक डिग्री (चार वर्षीय पाठ्यक्रम) में गणित और भौतिकी उत्तीर्ण किया हो. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों या समकक्ष के साथ इंस्टीट्यूट इंजीनियर्स (इंडिया) या एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के एसोसिएट मेंबरशिप के सेक्शन ए और बी की परीक्षा पास की हो. पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.careerindianairforce.cdac.in पर जाएं.

आयु सीमा:
01 जुलाई 2020 तक 20 से 24 वर्ष यानि 02 जुलाई 1996 से 01 जुलाई 2000 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन करें. डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 वर्ष तक छूट दी गई है मतलब 02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 2000 के बीच जन्मे उम्मीदवार. ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी / गैर-तकनीकी) शाखा के लिए 01 जुलाई 2020 तक 20 से 26 वर्ष यानि 02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 2000 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करें.

वेतन:
सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा.
फ्लाइंग ऑफिसर- 56100 रुपये से 110700 रुपये स्तर- 10
एमएसपी- 15,500 रुपये

AFCAT Recruitment 2019 आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर 01 जून 2019 से 30 जून 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Board BSEB 12th Compartment Result 2019 Declared: बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक www.bsebinteredu.in

Bihar BSEB 12th Compartment Result 2019: कैसे मोबाइल एसएमएस और वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर चेक करें बिहार बोर्ड कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा परिणाम 2019

Tags

Advertisement