Aero India 2023: सुपरसोनिक विमान से हटाई गई भगवान हनुमान की तस्वीर

बैंगलुरु: मंगलवार(14 फरवरी) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 में अपने एक विमान पर लगे भगवान हनुमान के स्टिकर को हटा दिया है. एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने एक समाचार चैनल को इस बात की जानकारी दी है. आंतरिक चर्चा के बाद टीम ने भगवान हनुमान की […]

Advertisement
Aero India 2023: सुपरसोनिक विमान से हटाई गई भगवान हनुमान की तस्वीर

Riya Kumari

  • February 14, 2023 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बैंगलुरु: मंगलवार(14 फरवरी) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 में अपने एक विमान पर लगे भगवान हनुमान के स्टिकर को हटा दिया है. एचएएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने एक समाचार चैनल को इस बात की जानकारी दी है. आंतरिक चर्चा के बाद टीम ने भगवान हनुमान की इस तस्वीर को हटाने का फैसला किया. उनके अनुसार इस तस्वीर को विमान पर लगाना उचित नहीं था.

इसलिए लगाई थी तस्वीर

एचएएल ने एयरो इंडिया 2023 के पहले दिन अपने सुपरसोनिक ट्रेनर विमान एचएलएफटी-42 के मॉडल का प्रदर्शन किया. विमान शो में यह मॉडल सभी के लिए एक प्रमुख आकर्षण था. इसी विमान के पिछले भाग पर हनुमान जी की तस्वीर थी. वैमानिकी निकाय का कहना है कि इस तस्वीर का उपयोग विमान की शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था. हालांकि बाद में इसे हटा लिया गया. गौरतलब है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े एयरो शो, एयरो इंडिया 2023 का उद्घाटन किया था.

पांच दिनों तक चलेगा शो

इस शो का आयोजन पांच दिनों के लिए होने जा रहा है. जहां पांच दिवसीय आयोजन में लगभग 98 देशों की 809 कंपनियां और प्रतिनिधि भारत आएँगे. सैन्य विमान, हेलीकॉप्टर, सैन्य उपकरण और नए युग के एवियोनिक्स के निर्माण के लिए एयरो इंडिया का 14वां संस्करण देश को एक उभरते हुए केंद्र के रूप में प्रदर्शित कर रहा है.

क्या बोले पीएम मोदी?

एयर शो के उदघाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि -एयरो इंडिया का ये आयोजन आज नए भारत की अप्रोच को भी दिखाता है. एक समय था जब इसे केवल शो या सेल टू इंडिया की विंडो भर माना जाता था. लेकिन बीते वर्षों में भारत ने इस नजरिये को बदला है. 5 दिन तक चलने वाले एयरो इंडिया बेंगलुरु के येलाहांका एयरफोर्स स्टेशन पर हो रहा है. ये पूरा क्षेत्र 35 हजार वर्ग मीटर में फैला है. इस शो में 98 देशों 100 से ज्यादा डिफेंस कंपनियां भाग ले रहीं हैं. 700 से अधिक कंपनियां भारत की ही है. इस शो में 32 देशों के रक्षा मंत्री और 29 देशों के वायु सेना प्रमुख भी शामिल हो रहे है.

ये शो 13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलेगा. 13 से 15 फरवरी तक कारोबारियों के लिए होगा , जबकि 16 और 17 फरवरी को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement