न्यू ईयर को लेकर नोएडा समेत कई राज्यों में जारी हुई एडवाइजरी , जानिए क्या है नियम

नई दिल्ली। बिहार में हुए शराबकांड के बाद सभी राज्यों की सरकारें अब अलर्ट हो गई हैं। बता दें , न्यू ईयर के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने संदिग्ध जगहों से शराब की खरीद या सेवन के खिलाफ एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली में भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। […]

Advertisement
न्यू ईयर को लेकर नोएडा समेत कई राज्यों में जारी हुई एडवाइजरी , जानिए क्या है नियम

Tamanna Sharma

  • December 28, 2022 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बिहार में हुए शराबकांड के बाद सभी राज्यों की सरकारें अब अलर्ट हो गई हैं। बता दें , न्यू ईयर के लिए गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने संदिग्ध जगहों से शराब की खरीद या सेवन के खिलाफ एडवाइजरी जारी कर दी है। दिल्ली में भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी आरबी सिंह ने कहा कि लोगों को अनऑथराइज्ड सेलर से शराब नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि इसमें मिथाइल अल्कोहल भी हो सकता है। जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है और ऐसी शराब के सेवन से आंखों की रोशनी भी काफी प्रभावित हो सकती है और मौत होने के आसार बढ़ जाते है. उन्होंने आगे कहा कि अवैध शराब के परिवहन और निर्माण में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है।

जुर्माने की रकम है 10 लाख

बता दें , यूपी में आबकारी अधिनियम 2010 के अनुसार, राज्य में अवैध शराब बनाने और बेचने में शामिल लोगों को आजीवन कारावास या मृत्युदंड और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना देने का दण्ड दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक , विभाग ने शराब के अवैध परिवहन की जांच के लिए दिल्ली-नोएडा सीमाओं पर भी टीमों को तैनात कर दिया है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट की धारा 60, 63 और 70 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

हिमाचल में जारी एडवाजरी

गौरतलब है कि , अन्य राज्यों ने भी अलग-अलग चीजों को ध्यान में रखते हुए एडवाजरी जारी कर दी है। इसमें कोरोना को लेकर सावधानी बरतनें को भी कहा गया था। बता दें , हिमाचल में पार्किंग के इंतजाम को लेकर एडवाजरी जारी की गई है , अगर आप नए साल के जश्न में हिमाचल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा और अपनी होटल बुकिंग और पार्किंग की पहले से बुकिंग करनी होगी। जिससे की आप यहां पहुंचकर परेशान नहीं होंगे और आपको दिक्कते भी नहीं आएगी।

कर्नाटक में मास्क पहनना हुआ जरुरी

मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि रेस्तरां, पब, थिएटर हॉल, स्कूल और कॉलेज जैसी बंद जगहों के अंदर मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है , कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। सूत्रों की माने तो , राज्य में नए साल का जश्न रात 1 बजे तक ही चलेगा , उसके बाद लोगों को सब बंद करना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार , कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन हमें अभी से सावधानी बरतनी होगी और नियमो का पालन करना होगा।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement