Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ADR रिपोर्ट में खुलासा- सालभर में 81% बढ़ी बीजेपी की इनकम तो कांग्रेस ने लुटाया आमदनी से ज्यादा पैसा

ADR रिपोर्ट में खुलासा- सालभर में 81% बढ़ी बीजेपी की इनकम तो कांग्रेस ने लुटाया आमदनी से ज्यादा पैसा

ADR की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में जहां भाजपा की आमदनी 81% बढ़ी वहीं कांग्रेस की आमदनी में 14% की कमी आई है. इन दोनों ही दलों ने अपनी ऑडिट रिपोर्ट चुनाव आयोग को 30 अगस्त 2017 की समय सीमा के काफी बाद सौंपी थी.

Advertisement
  • April 10, 2018 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीते साल के बाद से अब तक देश के सात राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की आमदनी में 51% का इजाफा हुआ है. केंद्र में सत्तासीन भाजपा की आमदनी में बढ़ोतरी इस इजाफे की बड़ी वजह है. वहीं जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां पार्टी की आमदनी लगभग दोगुनी हो चुकी है. साल 2016-17 में कांग्रेस की कमाई में गिरावट आई है. इस दौरान कांग्रेस ने अपनी आय से अधिक खर्च किया है. हाल ही में द एसोशिएयन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग को दर्ज कराई गई रिपोर्ट का विश्लेषण किया है. एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-17 में जहां भाजपा की आमदनी में 81% का इजाफा हुआ है वहीं कांग्रेस की आमदनी में 14% की कमी आई है. हालांकि दोनों ही दलों ने चुनाव आयोग को अपनी ऑडिट रिपोर्ट 30 अगस्त 2017 की समय सीमा के काफी बाद सौंपी थी.

एडीआर रिपोर्ट की मुख्य बातें-

-भाजपा की आमदनी 463.41 करोड़ रुपये बढ़ी है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान 570.86 करोड़ रुपये रहने के बाद वित्तीय वर्ष 2016-17 में यह बढ़कर 1,034.27 करोड़ रुपये हो गई.

-भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही समर्थन राशि को अपनी आय का बड़ी स्रोत बताया है. जहां भाजपा को 997.12 करोड़ रुपये की समर्थन राशि मिली वहीं कांग्रेस को 50.626 करोड़ रुपये की समर्थन राशि मिली है.

-वित्तीय वर्ष 2016-17 में ये समर्थन राशि भाजपा की कुल आमदनी की 96.41% रही. कांग्रेस की कमाई में 115.644 करोड़ का राजस्व कूपन जारी किए जाने से आया जो कि वित्त वर्ष 2016-17 में पार्टी की कुल आय की 51.32 प्रतिशत था.

-भाजपा ने चुनाव आयोग के आगे साल 2016-17 में 710.057 करोड़ रुपये का खर्च बताया है. वहीं कांग्रेस ने अपना खर्च 321.66 करोड़ रुपये बताया है जो कि उसकी कुल आय से 96.30 करोड़ रुपये अधिक है.

-भाजपा का सबसे अधिक खर्च चुनाव में हुआ जो कि 606.64 करोड़ रुपये था. इसके अलावा 69.78 करोड़ रुपये की प्रशासनिक लागत भी लगी. दूसरी ओर कांग्रेस ने 149.65 करोड़ रुपये चुनाव में खर्च किए जसके साथ 115.65 करोड़ रुपये का प्रशासनिक खर्च भी आया.

-एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार सभी सात दलों की आय 525.99 करोड़ रुपये बढ़ी है. वित्त वर्ष 2015-16 में 1,033.18 करोड़ रुपये रही ये आमदनी साल 2016-17 में 1,559.17 करोड़ हो गई.

ADR रिपोर्ट: राज्यसभा में 90 प्रतिशत सांसद हैं करोड़पति, जया बच्चन बनीं दूसरी सबसे अमीर MP

चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री तो माणिक सरकार सबसे गरीब CM: ADR रिपोर्ट

Tags

Advertisement