Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए 141 करोड़पति विधायक, दागियों की भी भरमार- ADR

गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए 141 करोड़पति विधायक, दागियों की भी भरमार- ADR

गुजरात विधानसभा में इस बार करोड़पति विधायकों की भरमार है. साथ ही आपराधिक बैकग्राउंड वाले विधायक भी काफी संख्या में हैं. लोकतांत्रिक सुधार के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने सभी विधायकों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण कर यह जानकारी साझा की है. भाजपा के 99 विधायकों में से 18 (18%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं कांग्रेस के 77 में से 25 (32%) विधायक आपराधिक छवि वाले हैं.

Advertisement
करोड़पति विधायक
  • December 21, 2017 8:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगर. गुजरात में हाल ही में चुनाव जीतने वाले 182 में से 47 विधायकों (26%) का आपराधिक रिकॉर्ड है. करीब 141 विधायक करोड़पति हैं. 33 विधायकों (18%) के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश, रेप जैसे गंभीर आरोप हैं. यह जानकारी लोकतांत्रिक सुधार के लिए काम करने वाले संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने जारी की है. 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में आपराधिक मामलों वाले 57 विधायक (31%) विधानसभा पहुंचे थे.

इसके साथ ही चुनावी हलफनामे में आपराधिक रिकॉर्ड वाले विधायकों में से 33 ने अपने खिलाफ संगीन अपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है, जबकि 2012 में यह संख्या 24 थी. पार्टी आधार पर देखा जाए तो कांग्रेस के पास आपराधिक रिकॉर्ड वाले विधायकों की संख्या ज्यादा है. भाजपा के 99 विधायकों में से 18 (18%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं कांग्रेस के 77 में से 25 (32%) विधायक आपराधिक छवि वाले हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो में से एक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक और तीन निर्दलीयों में से दो पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें भी भाजपा के 12, कांग्रेस के 17, भारतीय ट्राइबल पार्टी के एक और दो निर्दलीय विधायकों पर संगीन अपराध के मामले दर्ज हैं.

चुने गए 182 विधायकों में से 141 (77%) करोड़पति हैं। 2012 में 134 (74%) करोड़पति थे। बीजेपी के 99 में से 84 (85%), कांग्रेस के 77 में से 54 (70%), बीटीपी के 2 (100%), एनसीपी के 1 (100%) के पास एक करोड़ से ज्यादा संपत्ति है। 182 में से 96 विधायक पांचवीं से 12वीं तक पढ़े हुए हैं. साथ ही 67 विधायक ग्रेजुएट या इससे ज्यादा बढ़े हैं. सात विधायक पढ़े लिखे और एक अनपढ़ हैं. कुल 13 महिला विधायक चुनी गई हैं जबकि, पिछले चुनावों में 16 महिलाएं विधायक चुनी गई थीं. पार्टीवार देखें तो बीजेपी में 9 और कांग्रेस में 4 महिला विधायक हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 12 व कांग्रेस ने 10 महिलाओं को टिकट दिए थे.

गुजरात में 22 दिसंबर को सीएम चुनने के लिए BJP विधायक दल की बैठक, अरुण जेटली और सरोज पांडे जाएंगे

Tags

Advertisement