Adnan Sami Slams Pakistan on Twitter: पाकिस्तान से भारत आकर बसे सिंगर अदनान सामी ने ट्वीटर पर पाकिस्तानियों को जमकर लताड़ा. एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए अदनान सामी ने पाकिस्तान के लोगों को एतिहासिक, व्याकरण, नैतिक और दिमागी से मानिक विकलांग बताया है.
नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खाने वाले पाकिस्तान को सिंगर अदनान सामी ने ही ट्विटर पर ट्रोल कर दिया है. दरअसल, पाकिस्तान बेस्ड सिंगर से ट्वीटर पर उनसे सवाल किया कि पाकिस्तान के लोग इंडिया को एंडिया और मोदी को मूदी क्यों कहते है. इसका जवाब देते हुए अदनान सामी ने पाकिस्तानियों को मानसिक विंकलाग बता डाला. अदनान सामी ने यूजर के जवाब में कहा कि पाकिस्तानियों का व्याकरण, नैतिक और दिमागी से रूप से विकलांग है. एक और ट्वीट करते हुए अदनान सामी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पाकिस्तानी एतिहासिक विकलांग भी हैं. हालांकि, अदनान सामी ने माहौल हल्का करने के लिए हंसने की एक इमोजी भी बना दी.
अदनान सामी के ट्वीट के पाकिस्तान के यूजर्स में खलबली मच गई. कई जले-भुने पाकिस्तानी यूजर्स ने गायक अदनान सामी को भरकर सुनानी शुरू कर दी. कई पाकिस्तानी यूजर्स ने उन्हें बेरोजगार बताया तो कई लोगों ने भारत का चमता कहा. वहीं अदनान सामी भी लगातार जवाब देकर सभी ट्रोलर्स का मुंह बंद कराते रहे.
Because they are grammatically, morally & intellectually challenged.😄 https://t.co/8TjrscvAi8
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 26, 2019
And Historically challenged too!!🤣🤣
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 26, 2019
हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अदनान सामी ने पाकिस्तान के खिलाफ बोला हो. इससे पहले भी वे कई बार पाकिस्तान को ट्रोल कर चुके हैं. साल 2016 में अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिली. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के फैसले के हटाने के बाद अदनान सामी ट्वीटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर थे. उस दौरान अदनान सामी ने सभी का जवाब देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के लोग खुद की जिंदगी से परेशान हो गए हैं.