नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से बाहर बंगाल की खाड़ी से सटे विशाखापट्टनम में पहली बार भारतीय नौसेना अपना स्थापना दिवस यानी नौसेना दिवस मना रही है. इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अग्निवीरों के पहले बैच की रिपोर्ट भी साझा की. जानकारी के […]
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली से बाहर बंगाल की खाड़ी से सटे विशाखापट्टनम में पहली बार भारतीय नौसेना अपना स्थापना दिवस यानी नौसेना दिवस मना रही है. इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अग्निवीरों के पहले बैच की रिपोर्ट भी साझा की. जानकारी के अनुसार पहले बैच में कुल 3000 अग्निवीर शामिल हो चुके हैं. ख़ास बात ये है कि इसमें 341 महिलाएं हैं.
They'll be deployed on ships, airbases, aircraft. They will be trained for everything the way a normal sailor is trained. There is going to be no difference in training. We're looking at being a gender-neutral force where we only look at capability of the individual: Navy chief pic.twitter.com/rARkNGWkAK
— ANI (@ANI) December 3, 2022
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने बताया कि, अगले साल हम महिला अधिकारियों को सभी शाखाओं में शामिल करने पर विचार कर रहे हैं. अब महिलाओं को ना केवल 7-8 शाखाओं में सीमित रखा जाएगा बल्कि वह हर शाखा में भागीदारी निभा पाएंगी. फिलहाल कुल 341 महिला अग्निवीरों को शामिल किया है. ये पहली बार हुआ है जब महिलाओं को रैंक में शामिल किया जा रहा है. इस बार महिलाओं को अलग से शामिल नहीं किया जा रहा है बल्कि पुरुष समकक्षों की तरह ही उनका भी चुनाव हो रहा है. दोनों के लिए चयन का सामान तरीका है. महिला हो या पुरुष दोनों समान परीक्षणों से गुजर रहे हैं.
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने आगे बताया कि, महिलाओं को जहाजों, एयरबेसों, विमानों पर तैनात किया जाएगा और उन्हें हर चीज के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा. एक सामान्य नाविक की तरह ही उन्हें प्रशिक्षित किया जाने वाला है. महिलाओं और पुरुषों के प्रशिक्षण में कोई अंतर नहीं आने वाला है. नौसेना एक लैंगिक-तटस्थ बल बनने पर विचार कर रही है जहां केवल व्यक्ति की क्षमता को ही देखा जाएगा. वैश्विक घटनाओं से परे इस दौरान उन्होंने भारत की भूमिका पर भी बात की. उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा- ‘हमें सरकार ने आत्मनिर्भर भारत को लेकर स्पष्ट दिशा दिखाई है।’
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव