लखनऊ: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. प्रशासन ने सपा नेता की जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें को सील कर दिया है.
लखनऊ: सपा नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. प्रशासन ने सपा नेता की जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें को सील कर दिया है. यूनिवर्सिटी में कस्टोडियन की जमीन पर बनाए गए दो भवन को प्रशासन द्वारा सील कर दिए गए है. जौहर यूनिवर्सिटी प्रशासन को 25 जुलाई को ही एक सप्ताह के भीतर भवन खाली करने का नोटिस दिया गया था. वहीं प्रशासन ने आज कार्रवाई करते हुए यूनिवर्सिटी की दो भवन को सील कर दिया है. शत्रु संपत्ति विभाग की तरफ से जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित जमीन का सीमांकन और कब्जा करने आदेश प्रशासन को दिए गए थे.
आपको बता दें कि आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल (जिला) में बंद है. जौहर यूनिवर्सिटी के जिम भवन और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की 13.8 हेक्टेयर भूमि पर 25 जुलाई 2024 को कब्जे की जमीन और उस पर निर्मित भवन खाली करने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया गया था. नोटिस का समय समाप्त होने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जौहर यूनिवर्सिटी के दो भवन को आज सील कर दिया है. राजस्व टीम फोर्स के साथ पहुंची और दोनों भवनों को सील कर नोटिस चस्पा दिया है.
वहीं एसडीएम सदर मोनिका सिंह ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी में स्थित शत्रु संपत्ति को कब्जे करने के लिए आदेश दिए गए थे. आदेश के बाद इस जमीन को कब्जे में लिया गया है, दो भवन को खाली कराने का नोटिस दिया गया था, जिसका अवधि समाप्त होने के बाद आज यानी 3 अगस्त को इन दोनों भवनों की सीलिंग की कार्रवाई की गई है.
Also read…