मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. राज्य में साल के आखिरी में असेंबली इलेक्शन होंगे, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. ठाकरे परिवार की दो राजनीतिक पार्टी- शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी अपनी-अपनी मजबूत सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल करने में जुटी हुई है. इस बीच चर्चा है कि राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल मनसे अमित के लिए सुरक्षित सीट खोजने में जुटी हुई है.
बता दें कि अमित ठाकरे के जिन सीटों से चुनाव लड़ने की संभावना जताई है, उनमें भांडुप, माहिम और मागाठाणे विधानसभा सीट शामिल है. इसके साथ ही एक सीट को लेकर भी काफी चर्चा है. इस सीट का नाम वर्ली है.
मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से फिलहाल उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधायक हैं. साल 2019 के चुनाव में आदित्य ने इस सीट से भारी मतों से जीत हासिल की थी. उन्हें चुनाव में 88,962 वोट मिले थे, वहीं उनके प्रतिद्वंदी सुरेश माने को सिर्फ 21,780 वोट ही मिले थे. ऐसे में अगर राज के बेटे अमित यहां से चुनाव लड़ते हैं तो ठाकरे परिवार के बीच की यह लड़ाई काफी रोमांचक होगी. बता दें कि अमित ठाकरे को बीजेपी और शिवसेना (यूबीटी) अपना समर्थन दे सकती है. वहीं, आदित्य एनसीपी और कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार होंगे.
महाराष्ट्र में चल रहा गजब खेला, इस नेता की वजह से शिंदे, फडणवीस, उद्धव-शरद सब परेशान!
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…
रिलायंस जियो ने 2025 की शुरुआत से पहले "न्यू ईयर वेलकम प्लान" लॉन्च किया है।…
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महिलाओं में यौन इच्छा कम होने के पीछे कई शारीरिक और मानसिक कारण हो सकते…