मुंबई: पॉपुलर एक्टर, मॉडल और फोटोग्राफर आदित्य सिंह राजपूत टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा थे। अभिनेता कल सोमवार को अंधेरी में अपने घर के बाथरूम में मृत अवस्था मिले थे। वह कई वर्षो से टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे और साथ ही उन्होंने कई प्रोजेक्ट में भी काम किया है। 32 वर्ष के आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर ने हर किसी को काफी हैरान कर दिया है।
इस मामले की जांच कर रही पुलिस का शुरुआती तौर पर मानना है कि आदित्य सिंह राजपूत की उनके अंधेरी अपार्टमेंट के बाथरूम में गिरने के बाद मौत हुई है। आज 11 बजे सिद्धार्थ हॉस्पिटल में आदित्य का पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिवार की मंजूरी पर आज ही अंतिम संस्कार होगा। वहीं एक्टर के निधन से टेलीविजन इडस्ट्री भी सदमे में डूब गई है। वहीं कई सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर आदित्य की मौत पर शोक जाहिर किया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य सिंह राजपूत ओशिवरा इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में 11वें फ्लोर पर बने फ्लैट में रह रहे थे। इस अपार्टमेंट को वह अपने एक दोस्त के साथ शेयर कर रहे थे। एक्टर की मृत्यु की सही वजह अब तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन शुरुआती जांच के हिसाब से मौत का कारण संदिग्ध ड्रग की ओवरडोज हो सकता है। वहीं ओशिवरा पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 13 साल की…
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…