कुछ ही देर में लैग्रेंज पॉइंट पर पहुंचेगा आदित्य-L1 स्पेसक्राफ्ट, 126 दिन में तय किया है 15 लाख किमी का सफर

नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का आदित्य-एल1 स्पेसक्राफ्ट 126 दिनों में 15 लाख किलोमीटर का सफर तय करने के बाद कुछ ही देर में सन अर्थ यानी लैग्रेंज पॉइंट 1 (L1) तक पहुंच जाएगा. इसके आज शाम करीब 4 बजे हेलो ऑर्बिट में पहुंचने की उम्मीद है. बता दें कि यह मिशन 5 साल का होगा.

जानें क्या है लैग्रेंज पॉइंट-1?

बता दें कि लैग्रेंज पॉइंट-1 (L1) अंतरिक्ष में ऐसा स्थान है, जहां पर पृथ्वी और सूर्य के गुरुत्वाकर्षण की शक्तियां संतुलित होती हैं. हालांकि, एल-1 तक पहुंचना और स्पेसक्राफ्ट को इस आर्बिट में बनाए रखना काफी कठिन टास्क है. L1 का ऑर्बिटल पीरियड लगभग 177.86 दिन है.

2 सितंबर को हुआ था लॉन्च

गौरतलब है कि आदित्य L1 को 2 सितंबर को सुबह करीब 11 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया गया था. इसे PSLV-C57 के XL वर्जन रॉकेट के माध्यम से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के 63 मिनट 19 सेकेंड के बाद स्पेसक्राफ्ट पृथ्वी की 235 Km x 19500 Km की कक्षा में स्थापित हो गया था.

यह भी पढ़ें-

Aditya-L1: भारत एक और इतिहास बनाने के करीब, खुलेंगे कई प्रभावाशाली रहस्य

Tags

Aditya L1 Latest UpdatesAditya L1 PositionAditya-L1 spacecraftIndia First Sun MissionIndia Sun Mission Aditya L1 Final PhaseinkhabarISRO ChiefL1 PointVSSC
विज्ञापन