उत्तरप्रदेश. Aditi Singh joins BJP उत्तरप्रदेश में अगल साल विधानसभा चुनाव होने है.ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता को लुभाने में लगी है. चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की तेज तर्रार नेता और रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल […]
उत्तरप्रदेश. Aditi Singh joins BJP उत्तरप्रदेश में अगल साल विधानसभा चुनाव होने है.ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता को लुभाने में लगी है. चुनाव से पहले उत्तरप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की तेज तर्रार नेता और रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं. अदिति सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस के विरुद्ध खड़ी थी, ऐसी उम्मीद थी कि वो बीजेपी में शामिल हो सकती है.
अदिति सिंह बुधवार को उत्तरप्रदेश बीजेपी के प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुई. अदिति के साथ-साथ आजमगढ़ जिले के सगड़ी विधानसभा से बसपा विधायक वंदना सिंह भी बीजेपी में शामिल हुईं।हालांकि आपको बता दें अदिति सिंह ने बीजेपी में शामिल होने के संकेत पहले ही दिए थे, लेकिन बसपा विधायक वंदना सिंह के बारे में पहले ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली थी। अदिति सिंह उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस के खिलाफ बयान देती रही हैं.
Rebel Congress MLA Aditi Singh joins Bharatiya Janata Party in Lucknow pic.twitter.com/B6k66uZi4j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2021
कांग्रेस विधायक है अदिति के पति
आदिति सिंह के इस कदम से उनके पति अंगद सिंह सैनी को बड़ा नुकसान हो सकता है. अंगद पंजाब की नवांशहर सीट से कांग्रेस से विधायक हैं. जबकि आदिति सिंह उस रायबरेली से विधायक हैं जो कांग्रेस का गढ़ मन जाता है, लगातार सोनिया गांधी इसी सीट से सांसद बनती रही हैं. वहीं आदिति के पिता अखिलेश सिंह यहां से पांच बार के विधायक रह चुके हैं.