संसद की सुरक्षा में चूक पर अधीर रंजन ने पीएम पर कसा तंज, कहा- मोदी है तो मुश्किल है…

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत तेज है. विपक्षी दल लगातार सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मोदी है तो मुश्किल है. […]

Advertisement
संसद की सुरक्षा में चूक पर अधीर रंजन ने पीएम पर कसा तंज, कहा- मोदी है तो मुश्किल है…

Vaibhav Mishra

  • December 15, 2023 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर सियासत तेज है. विपक्षी दल लगातार सुरक्षा में हुई चूक को लेकर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि मोदी है तो मुश्किल है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

पीएम को बयान देना चाहिए

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के नेता हैं और उन्हें यहां पर आकर सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बयान देना चाहिए. लेकिन अब हम ये कह सकते हैं कि मोदी है तो मुश्किल है. अधीर रंजन ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में आकर बयान जरूर दिया है, लेकिन उन्हें पहले हमें एक बार बुलाना चाहिए था. कांग्रेस सांसद ने कहा कि शीतकालीन सत्र से पहले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सावधानी बरतने की बात कही थी, जिससे पता चलता है कि कहीं न कहीं बहुत पहले से ही उन्हें इस तरह के हमले की जानकारी थी.

अधीर रंजन ने और क्या कहा?

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरनी आगे कहा कि संसद में सरकार से सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है. अगर आप (सरकार) हम पर ये आरोप लगाएंगे कि हम इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं तो इसका मतलब यही होगा कि सरकार सामूहिक रूप से आम जनता की चिंता को भटकाने की कोशिश कर रही है.

13 दिसंबर को हुई थी घुसपैठ

बता दें कि इन वक्त संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. विपक्षी दल संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर लगातार हंगामा कर रहे हैं. मालूम हो कि 13 दिसंबर को संसद में कार्यवाही के दौरान घुसपैठ हुई थी, इसके बाद सदन को स्थगित करना पड़ा था. इस घटना के बाद 14 दिसंबर से विपक्ष इस मुद्दे पर लगातार सदन में नारेबाजी कर रहा है.

Advertisement