नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला जारी है। वहीं, विपक्षी पार्टियां अडानी मामले पर जेपीसी जांच को लेकर अड़ी हुई है। इस बीच आज बजट सत्र के दूसरे चरण के चौथे दिन संसद में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों […]
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों को लेकर बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला जारी है। वहीं, विपक्षी पार्टियां अडानी मामले पर जेपीसी जांच को लेकर अड़ी हुई है। इस बीच आज बजट सत्र के दूसरे चरण के चौथे दिन संसद में जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार खुद सदन ठप करती है और इल्जाम हमारे ऊपर लगाती है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है। सत्तधारी पार्टी के सांसद खुद सदन को ठप करते हैं और इल्जाम हमारे ऊपर लगाते हैं। अधीर रंजन ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत हो तो हम साबित कर देंगे कि असली देशद्रोही कौन है।
संसद की कार्यवाही स्थगित होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये सरकार की सदन को नहीं चलने देने की साजिश है। उन्होने कहा कि अडानी के मुद्दे पर हमारी जेपीसी की जांच की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है। केंद्र सरकार बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को एक तरफ रखकर सिर्फ राहुल गांधी के लोकतंत्र पर दिए बयानों को दिखा रही है। खड़गे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद कई बार बाहर गए हैं और वहां उन्होंने देश के खिलाफ बात की है, भारत के लोगों का अपमान किया है। इसलिए माफी मांगने का कोई सवाल नहीं है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद