कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य के पार्टी प्रभारी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए प्रदेश अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया जारी है, हम जल्द ही नए नाम की घोषणा […]
कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्य के पार्टी प्रभारी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि नए प्रदेश अध्यक्ष को चुनने की प्रक्रिया जारी है, हम जल्द ही नए नाम की घोषणा करेंगे.
बता दें कि इससे पहले कल यानी 29 जुलाई को कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेताओं संग बैठक की थी. बताया गया कि इस मीटिंग में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ संबंधों समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस बैठक के अगले ही दिन यानी आज-30 जुलाई को अधीर रंजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
मालूम हो कि अधीर रंजन चौधरी को ममता बनर्जी का धुर-विरोधी नेता माना जाता है. लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर जो चर्चा हुई थी, उसका अधीर ने खुलकर विरोध किया था. इसके बाद ममता ने कांग्रेस से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था. हालांकि आम चुनाव के दौरान कांग्रेस को इसका काफी नुकसान उठाना पड़ा और पार्टी राज्य में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाई. खुद अधीर रंजन बहरामपुर सीट से चुनाव हार गए.
ममता बनर्जी के समर्थन में आए संजय सिंह ,कहा विपक्ष का अपमान कर रही भाजपा