नई दिल्ली: AAP के सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि कोयला घोटाला, 2G और 3G घोटालों के बारे में सभी ने सुना होगा लेकिन आज जो घोटाला उजागर हुआ वो अडानी जी घोटाला है, जो […]
नई दिल्ली: AAP के सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि कोयला घोटाला, 2G और 3G घोटालों के बारे में सभी ने सुना होगा लेकिन आज जो घोटाला उजागर हुआ वो अडानी जी घोटाला है, जो मोदी जी के राज में हुआ। उन्होंने कहा कि मैं सबूत के साथ कह रहा हूँ। मोदी जी की सरकार तब आई जब सुप्रीम कोर्ट ने कोयले के आवंटन पर रोक लगा दी। वहीं, साल 2015 में मोदी ने एक कारनामा किया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का बिजली आवंटन निजी प्लेयर्स को नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 2015 में इसके बारे में एक कानून बनाया गया था। उन्होंने कोयला ब्लॉकों के आवंटन पर कानून बनाया। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा किए गए आवंटन में 26% निजी प्लेयर्स को भी कोयला आवंटन दिया जा सकता है। संजय सिंह ने कहा कि यह एक्ट सुप्रीम कोर्ट की भावना के खिलाफ बनाया गया। सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द की गई कोयला नाकाबंदी, परसा एस्टे और इन दोनों खदानों को रद्द नहीं किया गया है। क्योंकि यह अडानी को दिया गया था। जिसमें 74% हिस्सेदारी अडानी की और 26% हिस्सेदारी राजस्थान सरकार की है।
वहीं इस डील के मुताबिक अडानी को सरकार से 1 लाख करोड़ रुपये का कोयला फ्री कैसे मिला? संजय सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार के साथ हुई डील हैरान करने वाली थी। अडानी सरकार को बेचा गया कोयला सरकार का कोयला है। अडानी 2300 रुपये प्रति टन दे रहा है जबकि कोल इंडिया 2000 रुपये प्रति टन दे रही है। यानी उनकी अपनी खदान का कोयला 300 रुपये प्रति टन महँगा है।