Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ADANI PORTS SHARE: शुरू हो गए अडानी के अच्छे दिन, प्रोजेक्ट को मिला अमेरिका का साथ

ADANI PORTS SHARE: शुरू हो गए अडानी के अच्छे दिन, प्रोजेक्ट को मिला अमेरिका का साथ

नई दिल्ली: भारतीय अरबपति गौतम अडानी को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर है कि श्रीलंका की राजधानी में चल रहे अडानी ग्रुप के पोर्ट प्रोजेक्ट को अमेरिका का साथ मिल गया है. अमेरिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए अडानी ग्रुप को 553 मिलियन डॉलर यानी 4600 करोड़ रुपये देने का वादा किया है. इस […]

Advertisement
ADANI PORTS SHARE: शुरू हो गए अडानी के अच्छे दिन, प्रोजेक्ट को मिला अमेरिका का साथ
  • November 8, 2023 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारतीय अरबपति गौतम अडानी को लेकर बड़ी खबर आई है। खबर है कि श्रीलंका की राजधानी में चल रहे अडानी ग्रुप के पोर्ट प्रोजेक्ट को अमेरिका का साथ मिल गया है. अमेरिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए अडानी ग्रुप को 553 मिलियन डॉलर यानी 4600 करोड़ रुपये देने का वादा किया है. इस खबर के बाद चीन को बड़ा झटका लगा है.अमेरिका के श्रीलंका में प्रवेश से चीन की मनमानी पर रोक लग सकती है. साथ ही समुद्र से घिरे इस देश पर चीन का प्रभाव भी कम हो जाएगा. दूसरी ओर, अडानी कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल का अनुमान लगाया जा रहा है।

अडानी पोर्ट के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। यह निवेश ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी बैंक गौतम अडानी को समर्थन देने के लिए तैयार नहीं हैं। अडानी को मध्य पूर्व पर निर्भर रहना पड़ रहा है. इस खबर से गौतम अडानी और अडानी ग्रुप पर अमेरिकी और यूरोपीय बैंकों का भरोसा बढ़ेगा। साथ ही समूह के प्रभाव से निवेशक भी प्रभावित होंगे. हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप और गौतम अडानी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बैंकों और निवेशकों का भरोसा टूटा है. हालांकि, गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है.

4600 करोड़ रुपये अमेरिकी एजेंसी देगी

अडानी समूह कोलंबो में गहरे पानी में वेस्ट कंटेनर टर्मिनल का निर्माण कर रहा है। जिसमें अमेरिका की एजेंसी इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 4600 करोड़ रुपये की फंडिंग देने जा रही है. यह इस अमेरिकी सरकारी एजेंसी का एशिया में अब तक का सबसे बड़ा निवेश माना जा रहा है.डीएफसी ने एक बयान में कहा, इससे श्रीलंका की आर्थिक वृद्धि और “दोनों देशों के प्रमुख भागीदार भारत सहित इसके क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा।”
पिछले साल आर्थिक मंदी से पहले कोलंबो द्वारा चीनी बंदरगाह और राजमार्ग परियोजनाओं पर खर्च किए जाने के बाद अमेरिकी फंडिंग श्रीलंका पर बीजिंग के प्रभाव को कम करने का एक प्रयास है। श्रीलंका पर चीन का भारी कर्ज है. ऐसे में कोलंबो को हमेशा बीजिंग की बात माननी पड़ती थी. वहीं भारत भी अपने पड़ोसी देश की मदद करना चाहता है. इसका मुख्य कारण हिंद महासागर में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को रोकना है।

चीन का यह प्रभुत्व ख़त्म करना है

चीन ने श्रीलंका में करीब 2.2 अरब डॉलर का निवेश किया है. चीन श्रीलंका में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक भी है। अमेरिकी अधिकारियों ने श्रीलंकाई बंदरगाह की खुलेआम आलोचना की है और इसे चीन की “ऋण जाल कूटनीति” का हिस्सा बताया है। इसी वजह से अमेरिकी सरकार ने चीन के प्रभुत्व को खत्म करने के लिए यहां निवेश करने का फैसला किया है।डीएफसी ने कहा कि वह प्रायोजक जॉन कील्स होल्डिंग्स पीएलसी और अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के साथ उनके “स्थानीय अनुभव और उच्च गुणवत्ता मानकों” पर भरोसा करते हुए काम करेगा। अंतरराष्ट्रीय शिपिंग मार्गों के निकट होने के कारण कोलंबो बंदरगाह हिंद महासागर में सबसे व्यस्त बंदरगाहों में से एक है। सभी कंटेनर जहाजों में से लगभग आधे इसके जल क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। डीएफसी ने कहा कि वह दो वर्षों से 90 प्रतिशत से अधिक उपयोग पर काम कर रहा है और उसे नई क्षमता की जरूरत है।

इस फंडिंग से अडानी को होगा फायदा

भले ही अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी पर गंभीर आरोप लगाए हों, लेकिन अमेरिकी फंडिंग अडानी ग्रुप को नई उड़ान दे सकती है। इस प्रोजेक्ट में अडानी की हिस्सेदारी 51 फीसदी से ज्यादा है. ऐसे में इस फंडिंग से सबसे ज्यादा फायदा गौतम अडानी और उनकी कंपनी को होगा. हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर शेयर हेरफेर और अकाउंटिंग धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
जिसके पश्चात अडानी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. उस वक्त अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में 150 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. सेबी ने दिए जांच के आदेश. जिस पर रेगुलेटर ने अपनी हस्तांतरित रिपोर्ट सौंप दी है.

अडानी के शेयर में तेजी

इस खबर के बाद अडानी पोर्ट के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. दोपहर 12:42 बजे कंपनी के शेयर 2.43 फीसदी की बढ़त के साथ 816.55 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कारोबारी सत्र के समय कंपनी के शेयर 819.10 रुपये पर भी पहुंच गया. हालांकि, आज कंपनी के शेयर 802 रुपये पर खुले। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से कंपनी के शेयरों में रिकवरी आई है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 1,76,386 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें : DELHI POLLUTION: दिल्ली स्कूल 18 नवंबर तक रहेंगे बंद, सरकार का प्रदुषण को लेकर शीतकालीन अवकाश ऐलान

Advertisement