Advertisement

अडानी के लिए मार्च लेकर आया बूम, हुआ अरबों का मुनाफा

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के शेयर तूफानी रफ़्तार से उठ रहे हैं। इन शेयरों में आई तूफानी तेजी की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी तेजी से इजाफा हुआ। 28 फरवरी से 7 मार्च तक 6 व्यावसायिक दिनों में अडानी की संपत्ति में लगभग 15 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई और पिछले महीने […]

Advertisement
अडानी के लिए मार्च लेकर आया बूम,  हुआ अरबों का मुनाफा
  • March 7, 2023 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के शेयर तूफानी रफ़्तार से उठ रहे हैं। इन शेयरों में आई तूफानी तेजी की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी तेजी से इजाफा हुआ। 28 फरवरी से 7 मार्च तक 6 व्यावसायिक दिनों में अडानी की संपत्ति में लगभग 15 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई और पिछले महीने उनकी कुल संपत्ति 40 बिलियन डॉलर से कम थी, जो अब 52 बिलियन डॉलर से अधिक पहुँच गई है। ऐसे में आइए यह भी बताते हैं कि आखिर उनके पास कितनी संपत्ति है और कैसे बढ़ी है। जहाँ दुनिया के बाकी अरबपतियों की वेल्थ स्टेटस क्या है?

 

52 अरब डॉलर से अधिक हुई अडानी की संपत्ति

आपको बता दें, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 52 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। अदानी के शेयरों में सोमवार को हुई बढ़ोतरी की वजह से अदानी की नेटवर्थ 2.25 अरब डॉलर यानी 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। इसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 52.1 अरब डॉलर हो गई। वैसे, इस साल उनकी नेटवर्थ 68.5 अरब डॉलर कम है। कुछ दिनों पहले यह गिरावट कुल मिलाकर 80,000 मिलियन डॉलर से अधिक तक पहुँच गई थी।

 

अडानी को मार्च का महीना आया रास

बताते चलें, गौतम अडानी की नेटवर्थ मार्च से या यूँ कहें कि 28 फरवरी से लगातार बढ़ रही है। साथ ही आँकड़ों की बात करें तो 27 फरवरी को शेयर बाजार बंद होने के बाद गौतम अडानी की कुल संपत्ति घटकर 37.7 अरब डॉलर रह गई, जो अब 52.1 अरब डॉलर हो गई है। इसका मतलब है कि इस दौरान गौतम अडानी की नेटवर्थ में 14.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। भारतीय रुपये में देखें तो अडानी की संपत्ति में 1.20 लाख करोड़ रुपये ज्यादा का इजाफा हुआ है।

एलन मस्क का भी बजता है डंका

जानकारी के लिए बता दें, एलन मस्क भले ही दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी न हों, लेकिन उनकी नेटवर्थ में इस साल सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। एलोन मस्क की कुल संपत्ति में 41 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है और उनकी कुल संपत्ति 178 अरब डॉलर है। हालाँकि उन्होंने कुछ दिन पहले बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था, लेकिन टेस्ला के शेयरों में गिरावट आई और मस्क की नेटवर्थ घट गई। बात करें दुनिया के पहले सबसे अमीर बिज़नेसमैन की तो बर्नार्ड 192 अरब डॉलर के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

Advertisement