Inkhabar logo
Google News
'अडानी नंबर वन पर और पीएम मोदी नंबर दो पर', राहुल गांधी का सरकार पर हमला

'अडानी नंबर वन पर और पीएम मोदी नंबर दो पर', राहुल गांधी का सरकार पर हमला

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी के मामले को लेकर केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की आत्मा अडानी में बसती है। साथ ही राहुल गांधी ने एप्पल अलर्ट को लेकर भी सरकार को निशाने पर लिया है।

अडानी मुद्दा उठाया

राहुल गांधी ने कहा कि हमने अडानी के मुद्दे पर सरकार को इस तरह से घेरा है कि सरकार अब जासूसी करने पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि सरकार में अडानी नंबर 1 पर और पीएम मोदी नंबर 2 पर हैं। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह तीसरे नंबर पर आते हैं। राहुल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश की सत्ता अडानी के हाथों में है। राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप चाहे कितनी ही जासूसी क्यों न करवा लें हम पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने कहा कि आपको फोन चाहिए तो मेरा फोन ही लेकर जाइए।

चेतावनी ई-मेल पर बोले

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, राहुल गांधी ने कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से मिले चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी भी दिखाई, जिसमें कहा गया था कि “उनके फोन से राज्य प्रायोजित हमलावर छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि तोते को अब हमने ऐसा पकड़ा है कि वह बच के नहीं भाग सकता। राहुल ने कहा कि देखिए पूरे अपोजिशन को एप्पल का नोटिस आया है। उन्होंने कहा कि यह तोते का काम है, हम लड़ने वाले हैं।

Tags

Amit ShahApple AlertcongressGautam AdaniiPhone Alertnarendra modiPM modiRahul GandhiRahul Gandhi Attack On PM Modiअमित शाहआईफोन अलर्टएप्पल अलर्टकांग्रेसगौतम अडानीनरेंद्र मोदीपीएम मोदीराहुल गांधीराहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला
विज्ञापन