नई दिल्ली। केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी बोलते हैं कि मेरा नाम नेहरू नहीं गांधी क्यों है? उन्होंने सीधे तौर पर मेरा अपमान किया है। लेकिन उनके इन शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से नहीं हटाया गया था। राहुल गांधी ने सभा में मौजूद लोगों से उनकी और पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देने को बोला। उन्होंने कहा कि ‘आप सभी को बस इतना करना है, जब मैं बोल रहा था तो मेरा चेहरा देखना और जब पीएम मोदी बोल रहे थे तो उनका चेहरा देखना।उन्होंने आगे कहा कि ये देखिए उन्होंने कितनी बार पानी पिया और कैसे पानी पीने के दौरान उनके हाथ कांप रहे थे और बाकी आप सब कुछ समझ जाएंगे।’
कांग्रेस सांसद ने जनसभा में बताया कि ‘मैंने प्रधानमंत्री से कुछ सवाल पूछे थेऔर मैंने उनसे अदानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा था। उन्होंने आगे कहा कि मैंने उनसे पूछा था कि अदानी कैसे इतनी तेजी से बढ़े। लेकिन , पीएम ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया और उनका मेरे सवालों पर जवाब था कि क्यों मैं नेहरू नहीं कहलाता हूं, क्यों मैं गांधी हूं। हो सकता है पीएम मोदी को समझ नहीं आता हो कि भारत में आमतौर पर सरनेम पिता का ही इस्तेमाल किया जाता है। राहुल ने अंत में कहा कि मैंने बहुत ही विनम्र और सम्मानजनक स्वर में अपनी बाते रखी थी। मैंने किसी खराब भाषा का इस्तेमाल नहीं किया और न ही गाली दी , मैंने तो केवल कुछ तथ्य उठाए।
राहुल गांधी ने कहा कि चाहे वो प्रधानमंत्री हों और चाहे उनके पास सारी एजेंसियां हों… ये बिलकुल मायने नहीं रखता है, क्योंकि सच उनके पक्ष में नहीं है। एक दिन उन्हें सच का सामना करने के लिए मजबूर होना ही है। राहुल गांधी ने अदानी ग्रुप पर लगाए अपने आरोपों पर बात करते हुए कहा कि जो लोग एयरपोर्ट चला रहे थे, उन्हें एजेंसियों ने डराया और इसके बाद अदानी को सारे एयरपोर्ट मिल गए थे। उन्होंने अंत में कहा कि पोर्ट, डिफेंस, कोयला, खनन, सड़क, कृषि समेत हर इंडस्ट्री के तमाम कॉन्ट्रैक्ट उनको मिल गए थे।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…