नई दिल्ली: सबसे बड़े भारतीय सरकारी बैंक SBI ने अडानी ग्रुप के फर्मों को 21000 करोड़ (2.6 अरब डॉलर) रुपये का लोन दिया है. हैरानी की बात ये है कि नियमों के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को जितना कर्ज देने की अनुमति है ये रकम उसकी आधी है. गुरुवार(2 फरवरी) को आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट बताती है कि SBI द्वारा अडानी को दिए गए पैसों में इसकी विदेशी इकाइयों से 200 मिलियन डॉलर को भी शामिल किया गया है. गुरुवार को भारतीय बैंक SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने कहा कि अडानी समूह की कंपनियां उथल-पुथल से प्रभावित होकर कर्ज चुका रही हैं. तत्काल रूप से बैंक को उधार दी गई राशि में कोई चुनौती दिखाई नहीं दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है.
SBI का शेयर गुरुवार को BSE पर 527.75 रुपये पर सपाट कारोबार कर रहा था. बता दें, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों को मार्केट कैपिटलाइजेशन का भारी नुकसान हुआ. ख़बरों की मानें तो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक सप्ताह में अडानी ग्रुप की कंपनियों को 100 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. अडानी ग्रुप की कंपनियों के वित्तीय काम काज पर हिंडनबर्ग की इस रिपोर्ट में सवाल उठाए गए थे.
बता दें कि अडानी ग्रुप ने अडानी इंटरप्राइजेज के एफपीओ को कैंसल कर दिया है। अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी ने खुद सामने आकर अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस लेने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने गहनता से महसूस किया है कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना ग्रुप के लिए नैतिक रूप से सही नहीं होगा।
गौतम अडानी ने कहा कि शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को देखते हुए कंपनी का मुख्य उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों की रक्षा करना है। इसी वजह से हम एफपीओ से प्राप्त हुई रकम को वापस करने जा रहे हैं और इससे जुड़े लेन-देन को खत्म कर रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना 100वां…
रवि अश्विन ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा लेने की घोषणा की,…
सीकर में छठी क्लास की एक लड़की घर के ऐसे ही भेड़िये के चंगुल में…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज संसद में जो कुछ भी…
भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज नाथन लायन दोनों ही खिलाड़ी…
पप्पू यादव का भी बयान सामने आया है. वहीं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर…