नई दिल्लीः दिन-रात अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा सरकार को घेरते हुए आपने देखा होगा लेकिन उस वक्त सब भौचक्के रह गए जब कांग्रेस के द्वारा आजोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेता अडानी के ऊपर पूछे गए सवालों से बचते नजर आएं और एक- दूसरे के पास माइक सरकाते देखे गए। बता […]
नई दिल्लीः दिन-रात अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा सरकार को घेरते हुए आपने देखा होगा लेकिन उस वक्त सब भौचक्के रह गए जब कांग्रेस के द्वारा आजोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेता अडानी के ऊपर पूछे गए सवालों से बचते नजर आएं और एक- दूसरे के पास माइक सरकाते देखे गए। बता दें कि तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक फोरम में अडानी के साथ 12,400 करोड़ रुपए की डील की है। जिसके बाद कांग्रेस नेता अडानी के खिलाफ बोलने से बचते हुए नजर आए।
बता दें कि स्वीटजरलैंड के दावोस में इस वक्त विश्व आर्थिक फोरम का आयोजन किया रहा है। जहां पर देश-दुनिया के दिग्गज व्यापारी और देश के प्रतिनिधि पहुंचे हुए हैं। वहीं फोरम में तेलंगान के सीएम रेवंत रेड्डी और भारतीय व्यापारी गौतम अडानी भी दावोस पहुंचे हुए हैं। वहां पर रेवंत रेड्डी ने अडानी के साथ 12,400 करोड़ रुपए का करार किया है। जब इसी मुद्दे पर एक पत्रकार ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से सवाल पूछा की तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने अडानी से करार किया है जबकि आप लोग दिन-रात अडानी को घेरते रहते है।
पत्रकार के द्वारा ये पश्न पूछे जाने के बाद पी चिंदबरम ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और माइक सुप्रीम श्रीनेत की तरफ बढ़ा दिया। वहीं सुप्रीम श्रीनेत ने सवाल को टालते हुए कहा कि प्रेस वार्ता का आयोजन घोषणापत्र जारी करने के लिए किया गया है और प्रशन विषय से हटकर नहीं पूछे जाने चाहिए।
अडानी ग्रुप ने तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार के साथ राज्य में निवेश के लिए चार एमओयू साइन किये हैं. अडानी ग्रुप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच में सीएम रेवंत रेड्डी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की मौजूदगी में इन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गये। एमओयू के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड अगले पांच साल में 100 मेगावाट के डेटा सेंटर में 5,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी। यह डेटा सेंटर रीन्यूएबल ऊर्जा द्वारा संचालित किया जाएगा