नई दिल्ली: अडानी ग्रुप पर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का प्रभाव इस समय काफी सुर्खियों में है. इस एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट ला दी है. यह शेयर लगातार नीचे गिर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई […]
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप पर अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का प्रभाव इस समय काफी सुर्खियों में है. इस एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट ला दी है. यह शेयर लगातार नीचे गिर रहे हैं. देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई गई है. अब ये पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
विवादास्पद कंपनी हिंडनबर्ग के मालिक और संस्थापक एंडरसन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कार्रवाई की मांग की गई है. वकील मनोहर लाल शर्मा की ओर से यह याचिका दायर की गई है. इस एंडरसन को शार्ट सेलर बताया गया है और सुप्रीम कोर्ट से उनके खिलाफ निर्दोष निवेशकों का शोषण और धोखाधड़ी करने के आरोप में जांच के आदेश देने की मांग की गई है. इसके अलावा याचिका में कानूनी कार्रवाई करते हुए निवेशकों को मुआवजा दिलाने की मांग भी की गई है.
अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी का ग्रुप मार्केट में हेरफेर और अकाउंट में धोखाधड़ी करता है. रिपोर्ट सामने आने के बाद लगातार अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है. गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों को पहले ही निराधार और भ्रामक करार दिया था.अडानी ग्रुप का दावा है कि यह रिपोर्ट जनता को गुमराह करने के लिए लाई गई है.
हिंडनबर्ग की इस विवादित रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप को सबसे बड़ा झटका लगा है. अडानी ग्रुप की नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है. Bloomberg Billionaires Index की मानें तो गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आने के कारण अब वह अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं. अब उनकी कुल संपत्ति 61.3 अरब डॉलर रह गई है और बीते 24 घंटे में अडानी ग्रुप को 10.7 अरब डॉलर क नुकसान हुआ है. शेयरों में लगातार हो रही गिरावट के चलते अब अडानी संपत्ति के मामले में फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग से भी पीछे हो गए हैं. बता दें,जुकरबर्ग की कुल नेटवर्थ 69.8 अरब डॉलर के साथ लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं.
IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल
IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर