Advertisement

Adampur Airport: आदमपुर एयरपोर्ट पर उड़ान की तैयारियों में तेजी, पीएम मोदी फ्लाइट का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

नई दिल्लीः 2 मार्च को आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से आदमपुर-हिंडन सेक्टर की उड़ान शुरू करने की घोषणा के बाद निजी एयरलाइन स्टार एयर अब टिकट बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रही है। यात्री उड़ान के समय और टिकट की कीमतों को जानने के लिए खुश दिख रहे हैं। दूसरी ओर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया […]

Advertisement
Adampur Airport: आदमपुर एयरपोर्ट पर उड़ान की तैयारियों में तेजी, पीएम मोदी फ्लाइट का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन
  • February 25, 2024 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः 2 मार्च को आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से आदमपुर-हिंडन सेक्टर की उड़ान शुरू करने की घोषणा के बाद निजी एयरलाइन स्टार एयर अब टिकट बुकिंग शुरू होने का इंतजार कर रही है। यात्री उड़ान के समय और टिकट की कीमतों को जानने के लिए खुश दिख रहे हैं। दूसरी ओर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी शनिवार को उड़ानों की तैयारी में जुटे थे। उन्होंने केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश और सांसद सुशील कुमार रिंकू से भी संपर्क किया।

पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

बता दें कि दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को आदमपुर-हेंडन फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. सांसद सुशील कुमार रिंकू ने आदमपुर से हेंडन सेक्टर के लिए दो मार्च से उड़ान शुरू होने की पुष्टि करते हुए कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने उनसे पहली उड़ान के समारोह पर चर्चा की है. वह रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान को उड़ानें शुरू होने की जानकारी भी देंगे। हालांकि, इस समारोह में केवल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ही मुख्यमंत्री को आमंत्रित करेगा। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री एक ही समय में कई सेक्टरों की फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे। वह मंत्रालय से संपर्क कर फ्लाइट के बारे में सारी जानकारी हासिल करेंगे.

डीएडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम कपूर ने कहा

हालांकि, दोआबा एयरपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (डीएडब्ल्यूए) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलराम कपूर ने उड़ान शुरू करने की घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन काफी समय से मंत्रालय से संपर्क कर उड़ान दोबारा शुरू करने का प्रयास कर रहा था। जल्द ही सभी सेक्टरों में उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। इससे न सिर्फ आम यात्रियों को बल्कि उद्योग जगत को भी राहत मिलेगी.

Advertisement