अभिनेत्री मीनू मुनीर ने मलयालम के नामी कलाकारों पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

नई दिल्ली: केरल राज्य चलचित्रा अकादमी के अध्यक्ष रंजीत और अभिनेता संघ के महासचिव सिद्दीकी के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अपने-अपने पदों से हटने के एक दिन बाद अभिनेता मीनू मुनीर ने सोमवार को आरोप लगाया कि उन्हें दो बार के सीपीआई सहित विभिन्न अभिनेताओं से यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है.

इस मामले में मीनू मुनीर ने मीडिया से बात करते हुए अभिनेता मुकेश, जयसूर्या, मनियानपिला राजू और एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवीज आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के एक प्रमुख नेता एडावेला बाबू का नाम लिया है, जबकि मुकेश, जयसूर्या और बाबू ने मुनीर के दावों का जवाब नहीं दिया, वहीं राजू ने कहा कि वह आरोपों की जांच का स्वागत करते हैं.

उन्होंने कहा कि साल 2013 में जब मैं एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी तो इन सब लोगों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया, इसके बाद मुझे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना पड़ा. जयसूर्या पर आरोप लगाते हुए उन्होंने बताया था कि जब वह ‘दे थडिया’ की शूटिंग कर रही थीं तो अभिनेता ने उनके साथ दुर्व्यवहार की थी.

Also read….

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने 3 साल की उम्र में पूछे बड़े सवाल, मां की बोलती हो गई बंद!

Tags

actor minu muneer newsKerala newsmalayalam film industry controversymalayalam film industry me too movementminu muneer
विज्ञापन