यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘भक्षक’ सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘भक्षक’ में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म ‘भक्षक’ 2018 में […]
यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की नई फिल्म ‘भक्षक’ सीधे ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘भक्षक’ में भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म ‘भक्षक’ 2018 में सामने आए बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप कांड की याद दिलाने वाली है, लेकिन देश में ऐसे कई मामले पहले भी साबित हो चुके हैं.
फिल्म’भक्षक’ में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर एक पत्रकार की भूमिका निभा रही है, जिसमें वो कहती हैं की ‘इस तरह की घटनाएं हर दूसरे महीने अखबार में पढ़ने को मिलती हैं, और ये किसी की जिंदगी की घटना हमारे लिए सिर्फ एक न्यूज बन कर रह जाती है. हालांकि ये घटनाएं ऐसी बच्चियों के साथ हो रही हैं, जिसके आगे पीछे कोई भी नहीं है. ऐसी कहानियां पहले भी मेरी जिंदगी का हिस्सा रह चुकी हैं.
बता दें कि जब मैं फिल्म ‘सोनचिरैया’ की शूटिंग कर रही थी, तो मैंने चंबल में एक आश्रम को गोद लिया था, और उस फिल्म में खुशी की भूमिका जिस लड़की ने निभाया है, वो उस आश्रम से ही है, और मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही हूं’. दरअसल फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ के बाद अभिनेत्री भूमि पेडनेकर फिल्म ‘भक्षक’ में एक बार फिर संजय मिश्रा के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं, वो कहती हैं, कि ‘संजय मिश्रा मेरे लिए लकी चार्म हैं, और करियर के शुरुआत में आपकी जिंदगी से जो लोग जुड़े होते हैं वो आपके लिए बहुत स्पेशल होते हैं.
फिल्म ‘भक्षक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है, और वो कहते हैं कि ‘इस फिल्म में जो घटनाक्रम एक के बाद एक दिखाए गए हैं, वो किसी एक घटना से प्रेरित नहीं है, और इस फिल्म में देश की ऐसी सारी घटनाओं को दिखाया गया है. दरअसल उम्मीद है कि ये फिल्म कहीं ना कहीं बदलाव जरूर लाएगी.
इसी सोच के साथ मुझे इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा मिली है. हालांकि मैं ऐसी कई बच्चियों से मिला हूं जो इस घटना की शिकार हुई हैं’. फिल्म के निर्माता पुलकित कहते हैं कि ‘फिल्म ‘भक्षक’ के द्वारा हमारा उद्देश्य समाज की कठोर और वास्तविकताओं को दिखाना है, इस बदलाव लाने वाली बातचीत को बढ़ावा देना ही है. दरअसल दर्शको को ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 9 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है.
Tesla: एलन मस्क को लगा झटका, कोर्ट ने टेस्ला से मिले 4.65 लाख करोड़ रुपए के मुआवज़े को बताया ज्यादा