Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एक्ट्रेस-अग्निवीर से लेकर बिज़नेसवीमेन तक… जानिए क्या करती हैं BJP सांसद रवि किशन की सभी बेटियां

एक्ट्रेस-अग्निवीर से लेकर बिज़नेसवीमेन तक… जानिए क्या करती हैं BJP सांसद रवि किशन की सभी बेटियां

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी सिंगिंग और एक्टिंग का दमखम दिखाने वाले रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला इस समय काफी सुर्खियों में हैं. इशिता केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बन गई हैं जिसकी तस्वीरें रवि किशन ने इशिता की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की […]

Advertisement
  • June 28, 2023 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक अपनी सिंगिंग और एक्टिंग का दमखम दिखाने वाले रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला इस समय काफी सुर्खियों में हैं. इशिता केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बन गई हैं जिसकी तस्वीरें रवि किशन ने इशिता की कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की है. बता दें, रवि किशन के चार बेटे और बेटियां हैं. आइए जानते हैं क्या करती हैं रवि किशन की बाकी बेटियां.

 

बड़ी बहन हैं इन्वेस्टर

इशिता के चार बहन-भाई हैं जिनमें सबसे पहले उनकी बड़ी बहन तनिष्का आती हैं. तनिष्का पेशे से बिज़नेस मैनेजर और इंवेस्टर हैं. दूसरे नंबर पर रवि किशन की बेटी रीवा किशन हैं जो पेशे से अभिनेत्री हैं. उन्होंने अमेरिका जाकर एक्टिंग की पढ़ाई की है इसके अलावा रीवा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अक्षय खन्ना के साथ फिल्म सब कुशल मंगल से अपना डेब्यू किया है. हालांकि ये फिल्म कुछ ज़्यादा कमाल नहीं कर पाई थी जहां अभी भी वह अच्छे प्रोजेक्ट का इतंज़ार कर रही हैं. इसके अलावा रीवा ने डांस की भी ट्रेनिंग ली है. उनके अलावा रवि किशन के एक बेटे भी हैं जिनका नाम सक्षम है. बात करें इशिता की तो वह भी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं जहां उन्हें 70 हजार लोग फॉलो करते हैं.

इशिता शुक्ला को जानें

भाजपा सांसद की बेटी इशिता शुक्ला 21 साल की हैं जिनका जन्म 10 फरवरी को जौनपुर में हुआ था. दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढाई करने वाली इशिता NCC में कैडेट भी रह चुकी हैं. साल 2022 में उन्होंने एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस सम्मान भी प्राप्त किया था. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन्हें बेस्ट कैडेट के पुरस्कार से नवाजा था. दरअसल रवि किशन की बेटी जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं. उस दिन परेड में उन्होंने भी हिस्सा लिया था. भाजपा सांसद ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि को ट्विटर पर शेयर भी किया है.

 

Advertisement