नई दिल्ली: ऑस्कर जीतना कोई छोटी-मोटी बात नहीं है। यह अपने आप में एक बड़ी बात है। भारत ने इस साल ऑस्कर में धमाल मचा दिया है। बता दें, भारत ने दो ऑस्कर जीते हैं। पहला अवार्ड RRR के गाने ‘नाटु-नाटु’ को मिला जो Best Song category का था। इसके बाद दूसरा The Elephant Whispers को मिला जो Best Documentary Short category का था। आपको बता दें, Oscar अवार्ड के साथ एक बैग भी गिफ्ट किया जाता है। इस गिफ्ट बैग में इटली की यात्रा, ऑस्ट्रेलिया में प्लॉट के साथ और भी बहुत कुछ मिलता है, आइए जानते हैं:
खबरों के मुताबिक, ऑस्कर में दिए जाने वाले गिफ्ट बैग Los Angeles की एक Marketing firms और Distinctive Assets की तरफ से बनाए गए हैं। यह कंपनी 2002 से ऑस्कर के लिए गिफ्ट बैग डिजाइन कर रही है। ऑस्कर में दिए जाने वाले इस गिफ्ट बैग को “Everybody Wins” गिफ्ट बैग कहा जाता है।रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के Everybody Wins गिफ्ट बैग की कीमत करीब 1 लाख 26 हजार डॉलर है। यानी करीब 1 करोड़ 3 लाख 81 लाख।
Everyone Wins के इस गिफ्ट बैग में लगभग 60 आइटम होते हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर लाइफस्टाइल गिफ्ट्स से लेकर लग्जरी वेकेशन (Luxury Vacation) तक हर चीज में ग्लैमर है। लक्ज़री वेकेशन की बात करें तो, कनाडा में “The Lifestyle” नाम की एक जगह बस मौज-मस्ती का टिकट है। जिसकी कीमत 40 हजार डॉलर यानी करीब 32 लाख 95 हजार रुपए है। इसके अलावा इटली में एक लाइटहाउस में 8 लोगों के ठहरने की भी योजना है। मजा यहीं खत्म नहीं होता। उपहार में Queensland, Australia में प्लॉट की खरीद भी शामिल है।
अभी तो कहानी शुरू हुई है। गिफ्ट में एक और खास चीज मिल रही है। दरअसल यह गिफ्ट प्राप्त करने वाला व्यक्ति मेसन कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी द्वारा अपने घर को फिर से तैयार करवा सकता है। इस गिफ्ट की कीमत 25 हजार डॉलर यानी 20 लाख 59 लाख है। घर में इंटीरियर और डेकोरेशन अलावा भी पर्सनल केयर के लिए गिफ्ट में बहुत कुछ है। इसमें हैंड टेक्सचर, हेयर मेकओवर और फेशियल मेकओवर जैसी सेवाओं के लिए कुछ कूपन हैं।
इस गिफ्ट बैग में आधे आइटम Ladies से जुड़े प्रोडक्ट्स से भरे हुए हैं। यह गिफ्ट बैग Havana सूटकेस में दिया जाता है। इसमें Miage के SkinCare प्रोडक्ट्स, Blush Silks का Silk Pillowcase, PETA का एक Travel Pillow और Ariadne Athens Skins Wellness के प्रोडक्ट्स शामिल है। साथ ही इसमें आपको और भी SkinCare Beauty Products दिए जाते हैं।
एक बात और आपको बता देते हैं। ऑस्कर में मिले गिफ्ट बैग में सभी प्रोडक्ट्स और फैसिलिटीज एकदम Free होते हैं। लेकिन गिफ्ट बैग पाने वाले को इस गिफ्ट पर टैक्स देना होता है। क्योंकि यह आपकी इनकम जैसा दिखता है।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…