चेन्नई: तमिल अभिनेता और तमिलागा वेट्री कड़गम (TVK) के प्रमुख थलपति विजय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि सीएए को लागू करना स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) जैसे किसी भी कानून को ऐसे माहौल में लागू करना स्वीकार्य नहीं है, जहां देश के सभी नागरिक सामाजिक सद्भाव के साथ रहते हैं. उन्होंने तमिलनाडु सरकार से यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया कि यह कानून तमिलनाडु में लागू न हो.
वहीं, हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने CAA लागू होने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है, ‘संघियों को दो करोड़ नौकरियां नहीं मिली मगर इनको कागज लेकर लाइन में खड़े होने का शौक है. साल 2019 में चौकीदार से प्यार हुआ था और अब शायद रद्दी वाले को दिल दे दिया. जब देखो तब कागज मांगते रहते हैं.’ दरअसल एक यूजर ने ओवैसी को टैग कर लिखा था कि अब कागज दिखाने पड़ेंगे.
CAA का नोटिफिकेशन जारी होने पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश ने कहा है, ‘जब देश के नागरिक रोज़ी-रोटी के लिए बाहर जाने पर मजबूर हैं तो दूसरों के लिए ‘नागरिकता क़ानून’ लाने से क्या होगा? जनता अब भटकावे की राजनीति का भाजपाई खेल समझ चुकी है. भाजपा सरकार ये बताए कि उनके 10 सालों के राज में लाखों नागरिक देश की नागरिकता छोड़ कर क्यों चले गये. चाहे कुछ हो जाए कल ‘इलेक्टोरल बांड’ का हिसाब तो देना ही पड़ेगा और फिर ‘केयर फ़ंड’ का भी.’ अखिलेश के साथ ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी CAA को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
CAA: मणिपुर, नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के इन राज्यों में नहीं लागू होगा सीएए, जानें वजह
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…