बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: गोवा में चल रहा 49 वां फिल्म फेस्टिवल समारोह में एक्टर वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पिता डेविड धवन और वरुण धवन ने कई बातों का खुलासा किया. डेविड ने कहा की वरुण कभी भी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे. वह अपना एक चैनल चलाने चाहते थे, जहां वह अपना शो होस्ट करते. इसके साथ डेविड ने बताया कि वरुण एक एक्टर बनेंगे, इस तरह का उन्होंने कोई इशारा भी नहीं दिया.
डेविड धवन का कहना है कि वह सोचते थे कि वरुण बैंक में सिम्पल जॉब करेंगे और इसके लिए उन्होंने एक बैंक इंटरव्यू भी दिया था. डेविड धवन ने यह भी बताया कि किस तरह फिल्म धोबी घाट में वरुण को रिजेक्शन मिला था. वहीं वरुण धवन ने इस कार्यक्रम में कहा कि मैं निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे और निर्देशक श्रीराम राधवन की फिल्मों को बहुत पसंद करता हूं. इसके साथ ही वरुण ने कहा कि वह फिल्म धोबी घाट के लिए ओडिशन देने गए तो उनके पिता ने कहा था कि क्या तुम ऐसी फिल्मों से अपना करियर की शुरुआत करोगे.
वरुण धवन को आज किसी पहंचान की जरुरत नहीं है. अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच चर्चा में रहने वाले वरुण धवन ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बात वरुण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…
भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…