Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Varun Dhawan Goa Film festival: ये क्या! बैंक जॉब इंटरव्यू में फेल हो चुके हैं वरुण धवन

Varun Dhawan Goa Film festival: ये क्या! बैंक जॉब इंटरव्यू में फेल हो चुके हैं वरुण धवन

Varun Dhawan Goa Film festival: वरुण धवन कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, लेकिन आज वरुण धवन की फिल्मों ने दर्शकों को दीवाना बनाया हुआ है. वरुण के पिता डेविड धवन ने गोवा में चल रहे 49 वां फिल्म फेस्टिवल में वरुण के करियर से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है.

Advertisement
  • November 26, 2018 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  गोवा में चल रहा 49 वां फिल्म फेस्टिवल समारोह में  एक्टर वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पिता डेविड धवन और वरुण धवन ने कई बातों का खुलासा किया. डेविड ने कहा की वरुण कभी भी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते थे. वह अपना एक चैनल चलाने चाहते थे, जहां वह अपना शो होस्ट करते. इसके साथ डेविड ने बताया कि वरुण एक एक्टर बनेंगे, इस तरह का उन्होंने कोई इशारा भी नहीं दिया.

डेविड धवन का कहना है कि वह सोचते थे कि वरुण बैंक में सिम्पल जॉब करेंगे और इसके लिए उन्होंने एक बैंक इंटरव्यू भी दिया था. डेविड धवन ने यह भी बताया कि किस तरह फिल्म धोबी घाट में वरुण को रिजेक्शन मिला था. वहीं वरुण धवन ने इस कार्यक्रम में कहा कि मैं निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे और निर्देशक श्रीराम राधवन की फिल्मों को बहुत पसंद करता हूं. इसके साथ ही वरुण ने कहा कि वह फिल्म धोबी घाट के लिए ओडिशन देने गए तो उनके पिता ने कहा था कि क्या तुम ऐसी फिल्मों से अपना करियर की शुरुआत करोगे.

https://www.instagram.com/p/BHiAScdDgl5/

वरुण धवन को आज किसी पहंचान की जरुरत नहीं है. अपनी एक्टिंग से दर्शकों के बीच चर्चा में रहने वाले वरुण धवन ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बात वरुण ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है.

Sui Dhaaga Poster: सुई धागा के नए पोस्टर में अपनी लाइफ और बिजनेस पार्टनर अनुष्का शर्मा को निहारते दिखे वरुण धवन

डेविड धवन एक बार फिर से बेटे वरूण धवन के लिए बनाएंगे नंबर 1 सीरीज, सारा अली खान के साथ बन सकती है जोड़ी !

Tags

Advertisement