Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मक्कल नीथि मय्यम होगा कमल हासन की पार्टी का नाम, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हुई लॉन्च

मक्कल नीथि मय्यम होगा कमल हासन की पार्टी का नाम, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हुई लॉन्च

कमल हासन ने कहा कि आपको मौजूदा राजनीतिक सिस्टम के लिए एक उदाहरण बनना है और मैं आप लोगों को भाषण देने के बजाय सलाह लूंगा.

Advertisement
  • February 21, 2018 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मदुरई: साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन ने आज मदुरई में अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का एेलान किया. इस पार्टी का नाम होगा मक्कल नीथि मय्यम या पीपल जस्टिस जस्टिस पार्टी. इस मौके पर हासन के साथ मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के तमिलनाडु प्रभारी सोमनाथ भारती भी मौजूद रहे. हासन ने कहा कि आपको मौजूदा राजनीतिक सिस्टम के लिए एक उदाहरण बनना है और मैं आप लोगों को भाषण देने के बजाय सलाह लूंगा.

हासन ने कहा कि हम लोग भ्रष्टाचार से ऊपर हैं. अगर कोई हमें छूने की कोशिश करेगा तो जल जाएगा. कमल हासन की पार्टी लॉन्च के दौरान भारी तादाद में लोग मौजूद रहे. हासन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे लीडर्स का झुंड हैं और वह सिर्फ एक इंस्ट्रूमेंट. एक्टर से राजनेता बने हासन ने अपनी पार्टी का नाम और झंडा भी ट्वीट किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, हमें आपकी सेवा करने के लिए मार्गदर्शन दें. 

हासन ने कहा, लोग मुझसे मेरी विचारधारा पूछते हैं. तो वह है-सभी को अच्छी शिक्षा मिले, हम पर चलाए जा रहे जाति और धर्म के खेल बंद होने चाहिए. भ्रष्टाचार का खात्मा होना चाहिए. हासन ने कहा, लोग पूछते हैं कि मय्यम का क्या मतलब है और मैं लेफ्ट हूं या राइट? इसलिए मैंने मय्यम नाम रखा है, जिसका मतलब केंद्र होता है. मेरी पार्टी के निशान में छह हाथ हैं, जिसका मतलब 6 राज्य और बीच का स्टार लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.

Tags

Advertisement