Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोशल वायरलः कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन सिर्फ भारतीय न्यूज चैनल देखता है क्योंकि…

सोशल वायरलः कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन सिर्फ भारतीय न्यूज चैनल देखता है क्योंकि…

फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार और बीजेपी सांसद परेश रावल ने ट्वीट कर बताया कि उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह किम जोंग उन क्यों देखता है भारतीय न्यूज चैनल? दरअसल इंडियन न्यूज चैनल्स का मजाक उड़ाते हुए परेश रावल ने बुधवार को ट्वीट किया, 'कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका के खिलाफ मेरी अगली रणनीति क्या होगी ये जानने के लिए मैं खुद इंडियन न्यूज चैनल देखता हूं.'

Advertisement
Paresh Rawal
  • January 18, 2018 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल अक्सर ट्विटर पर अपने चुटीले अंदाज से विरोधियों पर निशाना साधते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहने वाले परेश रावल ने एक बार फिर अपने किसी विरोधी पर तो निशाना नहीं साधा लेकिन बातों ही बातों में उन्होंने भारतीय न्यूज चैनलों पर तंज जरूर कस दिया. दरअसल परेश रावल ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन के बहाने भारतीय न्यूज चैनलों का मजाक उड़ा डाला.

परेश रावल ने ट्वीट किया, ‘कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कहा कि अमेरिका के खिलाफ मेरी अगली रणनीति क्या होगी ये जानने के लिए मैं खुद इंडियन न्यूज चैनल देखता हूं.’ परेश रावल के इस ट्वीट को अभी तक 3 हजार से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं तो करीब 12 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. बीजेपी सांसद के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने अपना गुस्सा निकाला तो कुछ ने परेश रावल का साथ दिया. बताते चलें कि किम जोंग उन और अमेरिका के बीच तनाव की खबरें आती रहती हैं. लिहाजा भारतीय न्यूज चैनलों पर इसे लेकर तमाम कार्यक्रम चलते हैं. इसी बात पर निशाना साधते हुए परेश रावल ने न्यूज चैनलों पर ट्विटर से हमला बोल दिया.

गौरतलब है कि परेश रावल हाल में आई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में नजर आए थे. फिल्म में वह एक रॉ एजेंट की भूमिका में नजर आए थे जो कथित तौर पर आईएस से प्रभावित इलाके में दूसरे देश से आए कामगारों को रोजगार मुहैया करवाता है लेकिन उसका मकसद कुछ और है. फिल्म इंडस्ट्री के बेहद उम्दा अभिनेताओं की फेहरिस्त में शुमार परेश रावल राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं. वह बीजेपी सांसद हैं और हाल में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान वह बीजेपी के लिए राज्य में प्रचार करते दिखे थे. वह अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेसी नेताओं पर ट्विटर से हमला बोलते रहते हैं.

 

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017ः रजवाड़ों की तुलना बंदरों से करने पर बुरे फंसे परेश रावल, मांगी माफी

 

 

Tags

Advertisement