Activist Trupti Desai Sabarimala Temple: केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद की बीच सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने ऐलान किया है कि वह अयप्पा मंदिर में प्रवेश करेंगी. भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति देसाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से सुरक्षा की मांग की है.
नई दिल्ली. केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहे विवाद की बीच सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई ने ऐलान किया है कि वह सबरीमला मंदिर में 17 नवंबर को प्रवेश करेंगी. वार्षिक मंडल मकरविल्लक्कु सत्र के दौरान मंदिर में जाने को लेकर भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक तृप्ति देसाई ने ऐलान किया. जिसे लेकर एक्टिविस्ट ने केरल के मुख्यमंत्री से सुरक्षा मांगी है.
हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर में 10 वर्ष से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर रोक हटा दी थी. कोर्ट के आदेश के बावजूद उपद्रवियों ने महिलाओं के प्रवेश को लेकर विरोध जताया और तोड़फोड़ की. इन घटनाओं में कई मीडिया कर्मी भी घायल हुए. अब तृप्ति देसाई ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की. बता दें तृप्ति ने उत्तर भार में शनि सिगनापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर भी लड़ाई लड़ी थी जहां वह सफल हुई थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तृप्ति ने केरल के मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की, साथ ही कहा कि मंदिर में जाने को लेकर उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. बता दें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का 28 सितंबर को फैसला आया था, जिसके बाद कोर्ट दायर पुर्नयाचिका पर 22 जनवरी को सुनवाई की जाएगी.
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल
मंदिर में महिलाओं पर रोक मौलिक अधिकारों का हनन: SC
https://www.youtube.com/watch?v=CBYBmGfpZ2U