नई दिल्ली। संसद परिसर में धक्का-मुक्की के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस भेज सकती है। इस नोटिस में पुलिस राहुल से जांच में शामिल होने के लिए कहेगी।
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में राहुल के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इससे पहले गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। ओडिशा की बालासोर लोकसभा सीट से सांसद प्रताप सारंगी इस धक्का-मुक्की में चोटिल हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो बाद में उनके ऊपर जा गिरा।
इसके अलावा नगालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने भी राहुल पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल उनके बहुत करीब आकर खड़े हो गए हैं, जिससे वह बहुत असहज हो गईं। फांगनोन ने कहा कि राहुल ने उन्हें धमकी भी दी।
बता दें कि यह सारा बवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद शुरू हुआ। दरअसल, शाह ने 17 दिसंबर को राज्यसभा में बीआर अंबेडकर को लेकर बयान दिया था, जिस पर विपक्ष भड़क गया है। विपक्षी सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।
गौरतलब है कि इससे पहले इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि आज कल एक फैशन सा हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर। अरे इतना नाम अगर आप भगवान का लेते तो सात जन्मों तक आपको स्वर्ग मिल जाता। शाह के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के नेता आंबेडकर से नफरत करते हैं, यही वजह है कि शाह ने ऐसा बयान दिया है। इसके साथ ही विपक्ष मांग कर रहा है कि गृह मंत्री अपने बयान पर माफी मांगें।
संसद में हुई हाथापाई पर CISF डीआईजी का बड़ा बयान, कहा- जो भी हुआ उसमें…
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में कई गांवों को भी निशाना बनाया है। अब तक मिली जानकारी…
क्या आपको मालूम है कि अन्य पर्व त्योहारों की तरह क्रिसमस की डेट कभी क्यों…
यूनुस के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा है कि भारत को तुरंत शेख हसीना…
Naman Ojha Father Fraud Case: भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की…
डॉली जिनका असली नाम सुनील पाटिल है, दुबई के एक आलीशान कमरे से काम करती…
आज की व्यस्त जिंदगी में तनाव और चिंता के कारण नींद न आने की समस्या…