नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा सचिवालय ने सख्त कार्रवाई की है। लोकसभा सचिवालय ने बुधवार (13 दिसंबर) को हुई सुरक्षा चूक मामले में सात कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन सभी सुरक्षा कर्मियों को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड किया गया है। बता दें कि बुधवार दोपहर एक बजे सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में दो सख्स घुस आए थे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
लोकसभा सचिवालय की ओर से जिन लोगों को सस्पेंड किया गया है, उनके नाम रामपाल, अरविंद, अनिल, प्रदीप, वीर दास, गणेश, विमित और नरेंद्र है। संसद में घुसपैठ करने वाले पांच लोगों को अब तक पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। घुसपैठ की इस घटना को अंजाम देने में छह आरोपी शामिल थे, जिसमें से एक अभी भी फरार है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को उसकी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली थी, जिसके बाद पुलिस उसको पकड़ने के लिए पहुंची, तो वह वहां से फरार हो गया। फिलहाल स्पेशल सेल की दो टीमें आरोपी ललित झा की तलाश में लगी हुई हैं।
संसद के सेंधमारी में जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान मनोरंजन डी (34), सागर शर्मा (26), अमोल शिंदे (25) और नीलम आजाद (42) के तौर पर हुई है। पांचवें व्यक्ति की पहचान विशाल शर्मा के तौर पर हुई, जिसे पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…