बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को ई-मेल से धमकी देने वाला आरोपी गांधीनगर से गिरफ्तार

नई दिल्ली: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को ई-मेल से धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने तीसरी गिरफ्तारी की है. गुजरात से अब तक दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, जबकि तीसरे आरोपी तेलंगाना से पकड़ गया था. गुजरात से पकड़ा गया दूसरा आरोपी ने कहा कि मजाक-मजाक में धमकी भरा ईमेल भेज दिया जो पुलिसकर्मी का बेटा है।

देश के चर्चित उद्योगपति मुकेश अंबानी को बीते दिनों कई धमकियां मिली थी. शुरुआत में 20 करोड़, फिर 200 करोड़ और अब 400 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने गुजरात से एक और आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गांधीनगर से एक युवक को अरेस्ट किया है. जब पुलिसकर्मी ने आरोपी को पकड़ा तो उसने कहा कि मजाक-मजाक में यह ईमेल मुकेश अबानी को भेज दिया था. यह गुजरात से दूसरी गिरफ्तारी है।

गुजरात से गिरफ्तार हुआ तीसरा आरोपी

धमकी भरे ईमेल में 20 करोड़ की रकम को बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये कर देने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार हुआ है. हैरानी की बात यह है कि जिस आरोपी को गुजरात से पकड़ा गया है वह एक पुलिसकर्मी जगत सिंह का बेटा है. वहीं बेटे की गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मी का परिवार घर में ताला लगाकर गायब हो गया है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

AlertCrimeDemandextortioninvestigation agencyMukesh ambaniMukesh Ambani ThreateningMumbai PoliceReliance IndustriesThreatening Email
विज्ञापन