लखनऊ: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अयोध्या पुलिस और एसटीएफ के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी नसीम मारा गया है। इस मुठभेड़ में उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं। बता दें कि इस दौरान एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा और दो अन्य सिपाही के भी घायल होने की सूचना है। थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर यह मुठभेड़ हुई है। बता दें कि इसी मामले में थाना इनायत नगर से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
दरअसल, सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमला हुआ था। गंभीर हालत में महिला को लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां अभी उसका इलाज चल रहा है। इसम मामले की जांच के लिए एसटीएफ व जीआरपी को लगाया गया था। बता दें कि यह घटना 31 अगस्त को हुई थी। इस मामले में अदालत ने भी संज्ञान लिया था और आधी रात को इस पर सुनवाई की गई थी।
जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारा गया अनीस महिला कांस्टेबल से छेड़खानी कर रहा था। महिला ने बदमाश को पटक दिया जिसके बाद तीनों बदमाशों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था। बदमाशों ने ट्रेन की खिड़की से सिर लड़ाकर महिला कांस्टेबल को घायल कर दिया था। आपको बता दें कि जब अयोध्या से पहले ट्रेन धीमी हुई थी तो तीनों बदमाश फरार हो गए थे। अब इस मामले में यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने वाले एक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया है। मारे गए बदमाश अनीस के दो अन्य साथी विशंभर दयाल उर्फ लल्लू और आजाद घायल हैं।
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…